---Advertisement---

ट्रामा सेन्टर में सुरक्षा के लिए बनाई जाये पुलिस चौकी

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

ट्रामा सेन्टर में सुरक्षा के लिए बनाई जाये पुलिस चौकी
आम आदमी पार्टी ने ट्रामा सेन्टर की अव्यवस्था को लेकर कलेक्टर के नाम सौपा ज्ञापन

सिंगरौली 26 मार्च। जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर में मरीजो का उपचार न करने व किये जा रहे भ्रष्टाचार के अलावा सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस चौकी स्थापित करने को लेकर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रतीभान प्रसाद के नेतृत्व में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपा गया।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रतीभान प्रसाद ने कलेक्टर के नाम सौपे ज्ञापन में उल्लेखित किया है कि प्रसव वार्ड में गर्भवती महिलाओं तथा अन्य वार्ड में भर्ती मरीजों से बिना पैसा लिये इलाज नही किया जा रहा है। जिससे असामयिक मौत हो जाती है। ट्रामा सेन्टर में दवा, मरीज व परिजनों को भोजन की व्यवस्था कराई जाये अन्य सुविधाएं हेतु जो बजट आता है उनमें नियम विरूद्ध तरीके से गोलमाल किया जा रहा है। इसके अलावा एम्बुलेंस में डीजल-पेट्रोल के नाम पर फर्जी बिल तैयार की जा रही है। जिला चिकित्सालय के सभी वार्डो में एसी व कूलर की व्यवस्था की जाये। इसके अलावा सह ट्रामा सेन्टर में ड्यूटी के उपरांत नर्सो के द्वारा मरीजों के परिजनों एवं मरीजों से अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया जा रहा है। जिसमें सुधार किया जाये। अगर समय रहते 7 बिन्दुओं पर समस्याओं का अतिशीघ्र निराकरण नही किया जाता तो ऐसी स्थिति में कलेक्टर कार्यालय के पास अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment