---Advertisement---

जिले में आधी रात को पुलिस कॉम्बिंग गस्त

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

जिले में आधी रात को पुलिस कॉम्बिंग गस्त

285 आरोपियों पर की गई कार्रवाई

(सिंगरौली)
जिले में कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सिंगरौली पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता द्वारा 28-29 सितम्बर की मध्यरात्रि को औचक कांबिंग गस्त कराया गया।

जिले भर में 300 से अधिक पुलिस कर्मियों की अलग अलग टीमों ने नाइट कॉम्बिग गश्त के दौरान स्थाई वारंटी, गिरफ्तारी वारंटी, फरारी वारंटी, इनामी बदमाशों, जिला बदर व इनामी/गुण्डा/निगरानी बदमाश के साथ अन्य अपराधों में फरार आरोपियों की धरपकड़ करते हुए 285 आरोपियों पर कार्रवाई की है।

एसपी के निर्देशन में एवं अनुभाग के समस्त राजपत्रित अधिकारियों (पुलिस) के मार्गदर्शन में 300 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारियो की अलग अलग टीमें बनाकर एवं उन्हे ब्रीफ कर नाइट कॉम्बिंग गस्त की। रात भर चली इस कार्यवार्ही में लगभग 06 घण्टे में 44 गिरफ्तारी वारंटी आरोपी गिरफ्तार किए हैं। 07 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। 106 निगरानी बदमाश, 93 गुण्डा बदमाश को चेक किया गया एवं अन्य 35 अनावश्यक रुप से रात्रि में घुमने वाले असामाजिक तत्वो के विरुद्ध कार्यवाही की गई। इस दौरान शहर एवं कस्बों में एटीएम एवं बैंकों की सुरक्षा में लगाए गए उपकरण एवं सुरक्षा गार्डों को भी चेक किया गया।

रात्रि कॉम्बिग गस्त के दौरान जिले के राजपत्रित अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारीगणों नें पेट्रोलिंग कर प्रमुख चौक-चौराहों पर आने जाने वालों से पूछताछ की गई। इस दौरान बेवजह घूमते पाये गये युवकों को पुलिस अधिकारियों ने समझाईश दिया गया, वही परिवारजन के साथ सफर कर रहे व्यक्त्यिों को कोई दिक्कत ना हो उसका भी ध्यान रखा गया। यह कार्यवाही पूरे जिले में एक साथ की गई।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment