सत्यापन एवं मूल्यांकन के बगैर कर दिया 31 लाख का भुगतान
ननि के वार्ड क्रमांक 32 के पाइप लाईन का मामला
नगर निगम में भ्रष्टाचार एवं कमीशनखोरी दीमक की तरह लगा हुआ है। जहां अपने चहेतों का लाभ पहुंचाने के लिए किसी हद तक जा सकतें हैं।
ऐसा ही सनसनीखेज मामला नगर निगम के वार्ड क्र. 32 शिवाजी कॉम्पलेक्स परिसर में पाइप लाईन बिछाने के नाम पर एक ठेकेदार को 7 लाख रूपये के स्थान पर 31 लाख रूपये का भुगतान करा दिया। आरोप है कि ननि के अधिकारियों ने कार्य का बगैर सत्यापन एवं मूल्याकन का ही खेला कर दिया। जांच उपरांत आयुक्त ने संबंधित ठेकेदार एवं से रिकवरी करने का आदेश जारी किया है। वही कार्यपालन यंत्री सहित 7 कर्मचारियों को नोटिस देकर जवाब मांगा। गौरतलब है कि नगर निगम के वार्ड क्रमांक 32 के शिवाजी परिसर में पाइपलाइन बिछाने का काम शिव कंस्ट्रक्शन कंपनी को करना था। लेकिन ठेकेदार ने अधिकारियों से सांठगांठ कर महज 7 लाख का काम कर 31 लाख का भुगतान ले लिया। जब इस घोटाले की शिकायत नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडे ने किया तो एक टीम गठित कर काम की जांच कराई तो अधिकारियों का घोटाला सामने आ गया। जांच टीम पाया कि नगर निगम के ईई सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने ठेकेदार के काम का सत्यापन और मूल्यांकन किए बिना उसे 31 लाख का भुगतान कर दिया। अब कमिश्नर ने जांच टीम की रिपोर्ट के बाद ईई सहित सात कर्मचारियों को नोटिस देकर जवाब मांगा है साथ हीं ठेकेदार से रिकवरी करने का आदेश जारी किया है। आयुक्त ने मीडियाकर्मियों से उक्त मामले की संबंध में कार्रवाई करने की पुष्टि की है।
सत्यापन एवं मूल्यांकन के बगैर कर दिया 31 लाख का भुगतान
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com