---Advertisement---

शा. हाईस्कूल दुधमनिया एवं शाउमावि क्योंटली का हुआ ऑनलाइन निरीक्षण

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

शा. हाईस्कूल दुधमनिया एवं शाउमावि क्योंटली का हुआ ऑनलाइन निरीक्षण
आईसीटी लैब के उपकरण सुधार कराने पर दिया जोर
 आज दिन शनिवार की दोपहर 12:10 बजे सहायक संचालक शिक्षा राजधर साकेत शासकीय हाईस्कूल दुधमनिया विकास खण्ड देवसर एवं 1:10 बजे शासकीय उच्चतर माध्यामिक विद्यालय क्योंटली विकास खण्ड चितरंगी का ऑनलाइन के माध्यम से निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान शालाएँ संचालित पाई गई। सभी शिक्षक मौजूद रहे। अतिथि शिक्षक उपस्थित होकर पठन-पाठन कार्य करते पाए गए हैं। कक्षों में शिक्षकों एवं बच्चों से भी बातें की गई। ब्लैक बोर्ड एवं बच्चों के गृह कार्य अवलोकन की कापियों ऑनलाइन देखी गई। बच्चों के द्वारा नियमित कक्षा संचालन की जानकारी दी गई। छात्रोंं ने बताया कि कक्षाएं नियमित संचालित हो रही है। आईसीटी लैब के उपकरण सुधार कराने योग्य है। सभी शिक्षकों के द्वारा शिक्षक डायरी का संधारण कर शासन द्वारा प्रदत्त शैक्षिक कलेन्डर के अनुसार पठन-पाठन कार्य किया जा रहा है। शिक्षकों को निर्देशित किया कि मासिक टेस्ट के परिणाम के आधार पर शैक्षिक गुणवत्ता में कमजोर बच्चों को चिंहित कर परीक्षा परिणाम को बेहतर बनाने की रणनीति तैयार करें।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment