एनटीपीसी सिंगरौली ने प्रधानमंत्री के एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत लगाए पेड़
भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत सम्पूर्ण भारत वर्ष में “एक पेड़ माँ के नाम” के अंतर्गत वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना में भी बीते 29 अगस्त 2024 को स्थानीय चिल्का झील पार्क में एनटीपीसी सिंगरौली के परियोजना प्रमुख राजीव अकोटकर ने अपने सभी उच्च अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ वृक्षारोपण किया। यह कार्यक्रम एनटीपीसी सिंगरौली के पर्यावरण प्रबंधन विभाग के तत्वावधान में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य कर्मचारियों एवं आस-पास के सभी लोगो को पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति जागरूक कराना था।
इस अवसर पर राजीव अकोटकर ने सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि एनटीपीसी सिंगरौली पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रही है और आगे भी भारत सरकार के ऐसे तमाम जनकल्याण एवं विश्वकल्याण जैसी योजनाओं में उनका साथ देती रहेगी। उन्होंनें उपस्थित सभी लोगो से अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण एवं धरती को हरा-भरा बनाने के लिए “एक पेड़ माँ के नाम ” अभियान से जुड़ने की अपील की एवं सभी को जागरूक भी किया।
इस अवसर पर अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), जोसफ बास्टियन, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस एंड एडीएम), तथा अन्य सभी एनटीपीसी के विभाग प्रमुख, वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।