अपराध घटित करने वाले आदतन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोले: निवेदिता
विशेष जागरुकता अभियान अभिमन्यु 3 से 12 अक्टूबर तक एसपी ने पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर मासिक अपराधों का किया समीक्षा
पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता द्वारा एसपी कार्यालय के रूस्मतजी कॉफ्रेंसिंग सभागार में महिला संबंधी अपराध एवं कानून-व्यवस्था संबंधी समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में एएसपी शिव कुमार वर्मा, सीएसपी पीएस परस्ते, एसडीओपी मोरवा कृष्ण कुमार पाण्डेय, सडीओपी चितरंगी आशीष जैन तथा समस्त थाना एवं चौकी प्रभारीगण मौजूद हुए।
एसपी के द्वारा बैठक के दौरान महिलाओं एंव बालक-बालिकाओं के विरूद्ध घटित लैंगिक अपराधों की समीक्षा की गई तथा ऐसे अपराधियों को चिन्हित करते हुए उनसे पूछतांछ करने एवं उनके विरूद्ध प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किये जाने के साथ-साथ की गई कार्यवाही का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देशित किया। साथ ही महिला संबंधी अपराध घटित करने वाले आदतन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोले। संवेदनशील स्थानों को हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित कर निगरानी रखें। म.प्र. पुलिस महिला सुरक्षा शाखा द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के विरूद्ध हो रहे अपराधों एवं घरेलू हिंसा की रोकथाम तथा सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उदेश्य से विशेषकर पुरुषों को जागरूक करने के लिए पूर्वानुसार इस बार भी विशेष जागरुकता अभियान अभिमन्यु 3 से 12 अक्टूबर तक संचालित किया जा रहा है। विशेष अभियान मंै हूॅ अभिमन्यू के दौरान किए जाने वाले कार्यक्रमों की दिन-प्रतिदिन की रूपरेखा तैयार करें एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार अभियान के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायें। वही बैठक में आगामी दिनों में आने वाले त्यौहार नवरात्रि, दुर्गा विसर्जन एवं दशहरा अन्य अति महत्वपूर्ण त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए थाना क्षेत्र में कितने स्थानों में प्रतिमाएं रखी जावेंगी के संबंध में सूची तैयार करने एवं सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर जानकारी एकत्रित करने के निर्देश दिये गये। साथ ही डीजे संचालको के साथ बैठक आयोजित कर उन्हे उचित हिदायत देने के लिए कहा।
अपराध घटित करने वाले आदतन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोले: निवेदिता
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com