अवैध शराब के खिलाफ मोरवा पुलिस की बड़ी कार्यवाही
7 अवैध शराब कारोबारीयों से देशी शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत की कार्यवाही
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देश पर सम्पूर्ण थाना क्षेत्र में अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। जिसमे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय पुलिस मोरवा कृष्ण कुमार पाण्डेय की सतत निगरानी में थाना मोरवा निरीक्षक कपूर त्रिपाठी ने थाना क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार कर रहे 7 शराब विक्रेताओ से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जत्त की है।
थाना प्रभारी मोरवा द्वारा अलग अलग टीम बनाकर पिछले 24 घण्टे में विभिन्न जगहों से 7 अवैध शराब कारोबारियों को पकड़ा है। जिनमें अनिल पटेल को चटका से, प्रवीण दुबे को भूसामोड़, मोहन चौधरी को नेहरू नगर, मोहम्मद इरशाद को अम्बेडकर नगर, शिवप्रसाद यादव को थाना टोला, रामसजीवन यादव एवं भोलानाथ विश्वकमा को ख़िरवा से अवैध शराब के साथ पकड़ा गया है। सभी के पास से अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब कुल 50 लीटर एवं 41 पाव हाथभट्टी प्लेन शराब जप्त की गई है।
उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरी० एन पी तिवारी, आर.पी. सिंह, सउपनिरी० डी एन सिंह, प्र आर संजय सिंह परिहार, अजीत सिंह, विपिन सिंह तोमर शामिल थे।