लामबन्द ग्रामीणों ने पीसीसी सड़क निर्माण कार्य को कराया बन्द
गुणवत्ता विहीन कार्य को लेकर ग्रामीणों ने जताई नाराजगी
स्थानीय विकास खण्ड के चितावल खुर्द से ग्राम चितावल कला तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन होने का आरोप लगाते हुये ग्रामीणों ने मौके से पहुंच आज जांच होने तक कार्य को बन्द करा दिया है।
ज्ञात हो कि ग्राम चितावल खुर्द से चितावल कला तक करीब पॉच किलोमीटर पीसीसी सड़क का कार्य प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत कराया जा रहा है। जहां ठेकेदार के द्वारा अभी करीब 8 सौ मीटर दूरी तक पीसीसी सड़क का कार्य करा दिया गया है। लेकिन यहां के ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त कार्य गुणवत्ता विहीन कराया जा रहा है। सड़क में अभी से दरारे पड़ने लगी हैं। गुणवत्ता विहीन कार्य को देख उक्त गांव के ग्रामीण लामबन्द होकर आज दिन शनिवार की सुबह कार्यस्थल पर पहुंच कार्य को बन्द करा दिया।
लामबन्द ग्रामीणों ने पीसीसी सड़क निर्माण कार्य को कराया बन्द
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com