---Advertisement---

गर्भवती महिला के साथ दुर्व्यवहार करना पड़ा भारी

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

गर्भवती महिला के साथ दुर्व्यवहार करना पड़ा भारी
दुकानदार पहुंचा जेल, भवन निर्माण का पालन न करने पर दुकान सील
 बैढ़न-विंध्यनगर मार्ग के ढोटी में स्थित फस्ट क्राईट के दुकानदार को उस वक्त भारी पड़ गया जब एक गर्भवती महिला बच्चों के लिए कपड़े खरीदने गई हुई थी। जहां एक मामूली सी गलती पर दुकानदार उलझ कर दुर्व्यवहार करने लगा।
दरअसल हुआ यूॅ था कि एक लोकसेवक गर्भवती महिला विंध्यनगर थाना क्षेत्र ढोटी मार्ग में स्थित फस्ट क्राईट दुकान में बच्चों के लिए कपड़े खरीदने गई हुई थी। जैसे ही दुकान के फस्ट फ्लोर में पहुंची उल्टी हो गई। इसी बात से दुकानदार महिला से उलझ गया। सफाई के लिए पैसे भी दे रही थी। लेकिन वह दुर्व्यवहार करने लगा। मामला इतना गरमाया कि विंध्यनगर पुलिस मौके से पहुंच दुकानदार को अपने कब्जे में ले लिया। वही उसके ऊपर कार्रवाई कर एसडीएम ने जेल भेज दिया। उधर भवन निर्माण का पालन न करने पर उक्त दुकान को ननि व राजस्व के अधिकारियों ने उक्त दुकान को सील कर दिया।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment