आगामी सत्र में 600 बेड के साथ शुरू होगा मेडिकल कॉलेज, प्रयास फाउन्डेशन की और बढ़ेगी जवाबदेही: रामनिवास
जन प्रयास फाउन्डेशन ने रक्तदाताओं का किया सम्मान, वक्ताओं ने प्रयास फ ाउन्डेशन के कार्यो का सराहना करते हुये बढ़ाया हौसला, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
प्रयास फाउन्डेशन का लगातार लोगों के प्रति जवाबदेही बढ़ती जा रही है। आगे आने वाले दिनों में रक्तदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए और प्रयास करने होंगे। आगामी सत्र में 600 बेड के साथ मेडिकल कॉलेज आरंभ हो जाएगा।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य से पिछले दिनों भोपाल में मुलाकात किया था। जहां शीघ्र ही यह सुविधा उपलब्ध होने वाली है। ऐसे में इस लिहाज से रक्त की और जरूरत पड़ेगी। उक्त बातें जिला मुख्यालय स्थित होटल राजकमल के सभागार में जन प्रयास फाउन्डेशन ने रक्तदाताओं का सम्मान समारोह के आयोजन में सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह ने मुख्य आतिथ्य के आसंदी से अपने उद्बोधन में कही है। वही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ननि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, पूर्व सिंगरौली विकास प्राधिकरण अध्यक्ष गिरीश द्विवेदी ने भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विधायक ने आगे कहा कि जिले में जन प्रयास फाउन्डेशन रक्तदान के सेवा क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय हैं। प्रयास फाउन्डेशन द्वारा कहीं भी जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाई जाती हैं। इसके पूर्व कार्यक्रम के शुरूआत में जन प्रयास फाउन्डेशन अध्यक्ष शिवेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि संस्था द्वारा संपूर्ण भारतवर्ष में कहीं भी जरूरतमंद व्यक्ति को टीम वर्क के माध्यम से रक्त मुहैया कराया जाता हैं। वहीं पर वरिष्ठ भाजपा नेता गिरीश द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जन प्रयास फाउन्डेशन ने जिले में खून की कमी से जूझ रहे व्यक्तियों को एक फोन पर फाउन्डेशन के रक्तवीरों का समय से उपलब्ध हो जाना बहुत बड़ी बात है। रक्तदान के प्रति फाउन्डेशन का समर्पण एवं जनजागरूकता के लिए सहभागिता प्रशंसनीय हैं। आगे बताते चले की रक्तदान शिविर में बढ़चढ़कर सहभागिता सुनिश्चित करने वाले रक्तदाताओं को प्रयास फाउन्डेशन अपने स्थापना दिवस पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति
रक्तदाता सम्मान समारोह में प्रयास फाउन्डेशन संरक्षक एसडी सिंह, सोनू भारुका, नरेश शाह, डॉ. ओपी राय, सचिव अमरदीप भारुका, मिथिलेश मिश्रा, डॉ. सुशील सिंह चंदेल, सत्येंद्र पाण्डेय, सुरेन्द्र सोनी, राजाराम केसरी, विश्वभरण द्विवेदी, पप्पू राजकमल सहित फाउन्डेशन के सभी सदस्य अन्य समेत मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रयास फाउन्डेशन के संरक्षक डॉ. डीके मिश्रा ने किया। कार्यक्रम के समापन में अमित राज ने आभार व्यक्त किया ।
विधायक एवं ननि अध्यक्ष ने इन्हे किया सम्मानित
रक्तदाता सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से अजय कुमार शाह, अब्दुल मलिक, अभिषेक तिवारी, सुनील शर्मा, आदिल, अजय सिंह, आशीष शुक्ला, प्रीतेश पाठक, अखिलेश गुर्जर, अमित अग्रवाल, अमर राठौर, जीएल पनिका, दीपक तिवारी, अशोक गुप्ता, धर्मेन्द्र वैश्य, कुशल शर्मा, अर्जुन शाह, अवध प्रजापति, अजय त्रिपाठी सहित सभी रक्तदाता एवं वरिष्ठ पत्रकार आरके श्रीवास्तव, धीरेन्द्र धर द्विवेदी, अतुल मिश्रा, अजीत शुक्ला, मुकेश अग्रहरि, सुशील द्विवेदी, नीरज पाण्डेय, बृजेश शुक्ला, विवेक कुमार त्रिपाठी, संतोष शुक्ला, शिव प्रसाद विश्वकर्मा को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
आगामी सत्र में 600 बेड के साथ शुरू होगा मेडिकल कॉलेज, प्रयास फाउन्डेशन की और बढ़ेगी जवाबदेही: रामनिवास
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com