मण्डी खाली, सड़क पर सब्जी की दुकानें, गल्ला व्यवसायी परेशान
मामला बस स्टैण्ड के समीप पुरानी सब्जी मण्डी बैढ़न का, मण्डी मार्ग के दोनों पार की सड़क पर बेजा कब्जा
बस स्टैण्ड बैढ़न के समीप पुरानी सब्जी मण्डी काली मंदिर मार्ग के दोनों सड़को में सब्जी व्यवसायियों का ऐसा कब्जा हो गया है कि सुबह से लेकर रात 8 बजे तक बाईक से निकलना भी मुश्किल हो जा रहा है। यह समस्या आज से नही, बल्कि कोरोना काल के बीते साल से ही निर्मित है।
दरअसल पुरानी सब्जी मण्डी बैढ़न के काली मंदिर मार्ग पूरी तरह से रोजाना जाम हो जा रही है। यहां एक सैकड़ा सब्जी कारोबारी सड़क पर ही दुकाने लगा रहे हैं। जिसके चलते सड़क पूरी तरह से जाम हो जा रहा है। आलम यह है कि सड़क के किनारे कई प्रकार के दुकाने खुली हैं। सड़क जाम होने के चलते अन्य दुकानदार भी अब इस समस्या से ग्रसित होकर लुंजपुंज प्रशासन को ही कोसना शुरू कर दिया है। वही गल्ला व्यावसायियों का आरोप है कि सड़क पर सब्जी की दुकाने लगने से गल्ला खरीदी करने वाले ग्राहक यहां आने की हिम्मत नही जुटा पाते। उसका मुख्य वजह टू-लेन सड़क पूरी तरह से जाम रहती है। जिसके चलते कोई ग्राहक यहां आना नही चाहते हैं। दुकानदारों ने यह भी आरोप लगाया है कि आये दिन यहां सब्जी व्यवसायी स्थान को लेकर तूतू-मैंमैं एवं मारपीट व गाली गलौज करते रहते हैं। कई बार इसकी शिकायत नगर निगम के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस के यहां की गई। लेकिन किसी ने उक्त समस्या का हल निकालने के लिए जहमत नही उठाया है। लिहाजा सब्जी व्यवसायी आये दिन विवाद करते रहते हैं और यहां के अन्य दुकान के कारोबार को भी प्रभावित किया है। सराफा, गल्ला व्यावसायी, कपड़ा व्यवसायी सहित अन्य दुकानदारों ने कहा है कि यदि उक्त समस्या का निराकरण नही हुआ तो जल्द ही कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपे हैं।
मण्डी खाली, सड़क पर सब्जी की दुकानें, गल्ला व्यवसायी परेशान
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com