---Advertisement---

Mahindra Thar ROXX ने किया सबको दीवाना एक घंटे में 176218 बुकिंग तोड़ दिए दुनिया के सारे रिकार्ड

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

एक घंटे में 176218 बुकिंग, इस देसी SUV ने तोड़ दिए सारे रेकॉर्ड, दशहरा से डिलीवरी शुरू

Mahindra Thar ROXX ‌‌Booking Delivery: महिंद्रा थार रॉक्स की फर्स्ट डे बुकिंग ने सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जी हां, नवरात्रि के पहले दिन जैसी की नई थार रॉक्स की बुकिंग शुरू हुई, लोग टूट पड़े और महज एक घंटे मं इसकी 1,76,218 यूनिट बुक गई। भारतीय बाजार में आजतक किसी भी कार को इतना बुकिंग रिस्पॉन्स मिला। Mahindra Thar ROXX Delivery: देसी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इन दिनों नई कार खरीदने वालों को दीवाना बना दिया है और इसकी बानगी हालिया लॉन्च महिंद्रा थार रॉक्स की बुकिंग रिस्पॉन्स से साफ पता चलता है। अब तक आपके मारुति सुजुकी या महिंद्रा-टाटा जैसी कंपनियों की पहले दिन बुकिंग 50 हजार से 70-80 हजार यूनिट के बारे में सुना होगा, लेकिन नई 5 डोर महिंद्रा थार रॉक्स ने सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए और बुकिंग शुरू होने के एक घंटे के अंदर 1.76 लाख लोगों ने इस धांसू एसयूवी की बुकिंग करा ली।

थार रॉक्स में कुछ तो बात है…
महिंद्रा की एसयूवी की फर्स्ट डे बुकिंग के डेटा अन्य कंपनियों के लिए केस स्टडी के समान हो गए हैं। हालांकि, नई महिंद्रा थार रॉक्स की काफी सारी बुकिंग ऐसी हो सकती हैं, जो एक ही ग्राहक द्वारा अलग-अलग जोन में की गई हों या ऐसे लोग भी हैं, जो जोश में कार बुक करा लेते हैं, लेकिन बाद में डिलीवरी में समय लगने की वजह से वो कैंसल भी करा लेते हैं। लेकिन जो कुछ भी हो, एक घंटे में थार रॉक्स की 1.76 लाख बुकिंग इतना तो संकेत देती है कि लोगों को महिंद्रा की एसयूवी भाती है और खास तौर पर थार। दशहरा से डिलीवरी शुरू
अब अगर आपने भी नई महिंद्रा थार रॉक्स बुक करा ली है तो आरप सोच रहे होंगे कि आखिरकार डिलीवरी कब मिलेगी तो आपको बता दें कि दशहरा, यानी 12 अक्टूबर से इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी और जिन लोगों ने जैसे-जैसे बुक कराई, वैसे उन्हें थार रॉक्स मिलेगी। संबंधित स्टोरीज़
₹6000 तक की छूट पर मिल रहे इन डायरेक्ट कूल Refrigerator ने मचाया धमाल
Mahindra Thar ROXX की बुकिंग शुरू,  13 लाख रुपये शुरुआती कीमत, बुक कराने से पहले जानें सारी डिटेल
Hero Xtreme 125, क्या है Best 125cc Bike?, देखें वीडियो धांसू फीचर्स
आपको बता दें कि महिंद्रा थार रॉक्स अपने बेहतरीन डिजाइन के साथ ही पावरफुल परफॉर्मेंस, अनमैच्ड ऑफ-रोडिंग क्षमता, टॉप क्लास सेफ्टी फीचर्स, स्पेसियस इंटीरियर और अडवांस्ड टेक्नॉलजी के लिए जानी जाती है और अपन सेगमेंट में सबसे खास है। नई थार रॉक्स में जहां एक तरफ 5 डोर दिए गए हैं, वहीं इस बार कंपनी ने इसमें पैनोरमिक सनरूफ, बड़ी स्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, प्रीमियम लेदरेट सीट्स, हरमन कार्डन का ऑडियो सिस्टम, पावर्ड और वेंटिलेटेड सीट्स और लेवल 2 एडैस समेत काफी सारी और भी खूबियां हैं।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment