---Advertisement---

खैरपुर एवं बीछी राशन दुकान भवन की टपक रही छत

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

खैरपुर एवं बीछी राशन दुकान भवन की टपक रही छत
फर्स भी टूटे, जर्जर हालत में भवन, भवन की मरम्मत कराने की मांग
स्थानीय जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीछी एवं खैरपुर गांव के राशन दुकान भवन के छत इस बारिश के सीजन में टपकने से खाद्यान्न गिले हो जा रहे हैं। आलम यह है कि दोनों राशन दुकान भवन जर्जर हालत में पहुंच चुके हैं। दुक ानदारों ने भवन का मरम्मत कराने की मांग की है।
दरअसल ग्राम पंचायत के बीछी में वर्ष 2001-2002 में एकीकृत ग्रामीण विकास योजना एवं ग्राम खैरपुर में वर्ष 2012-2013 में बीआरजीएफ ग्रांड फण्ड से राशन दुकानों के भवनों का निर्माण कार्य कराया गया। किन्तु दोनों दुकान जर्जर स्थिति में पहुंच चुके हैं। आलम यह है कि खैरपुर व बीछी राशन दुकान की स्थिति बहुत ही दयनीय है। दुकान में पानी टपकने से राशन गिला हो जाता है। बरसात के महीने में भीगा हुआ गेहूं जनता के किस काम में आएगा। घर में रखने पर भी सड़ जाएगा। दुकान में रखे-रखे भी खराब हो जाएगा। दोनों दुकानों की पूरी छत टपक रही है। छत व फर्स उखड़ गई है। छत के छड़ दिख रहे हैं व उनमें जंग लग रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जर्जर भवन का तत्काल मरम्मत कराया जाए। नही तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। यहां के ग्रामीणों ने कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट क राया है।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment