सीएम राइज उमा विद्यालय सरई में मूलभूत सुविधाओं का टोटा
पेयजल के लिए वाटर कूलर की मांग
विकासखण्ड देवसर सीएम राइज शाउमा विद्यालय सरई में करीब 5 सैकड़ा छात्र-छात्राएं मूलभूत सुविधाओं के लिए मोहताज हैं। यहां शुद्ध पानी के साथ-साथ शौचालय की भी घोर समस्याएं हैं। इसके अलावा विद्यालय में अन्य सुविधाओं का टोटा है।
यहां बताते चले की सरई हायर सेकंडरी विद्यालय को सीएम राइज का तोहफा दिलाने में क्षेत्रीय विधायक राजेन्द्र मेश्राम का बड़ा योगदान रहा है। किन्तु विद्यालय को सीएम राइज घोषित कर देने से कोई केवल सीएम राइज का तमंगा मिल गया है। अव्यवस्थाएं पूर्वत बनी है। आलम यह है कि विद्यालय के सुविधाओं एवं शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि नहीं होगी। इस विद्यालय में पेयजल और शौचालय की जबरदस्त समस्या है। विद्यालय के छात्र-छात्राएं पुराने हैंड पंप की जंग युक्त पानी पी-पीकर बीमार हो रहे हैं। यहां यदि एक वाटर कूलर लग जाए तो छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को काफी सुविधा होगी। एक ओर प्रदेश सरकार महिलाओं को सशक्त एवं सुरक्षित बनाने के लिए तरह-तरह की योजनाएं चल रही है। वहीं दूसरी तरफ सीएम राज विद्यालय में शौचालय की सुविधा नहीं है। जिससे छात्राएं खुले में शौच के लिए जाती हैं और अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। एक बार फिर से सरई हायर सेकेंडरी विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकों ने विधानसभा क्षेत्र देवसर के विधायक का ध्यान आकर्षित कराते हुये मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है।
इनका कहना:-
विद्यालय में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों इसके लिए हमने कई बार विभाग को पत्र व्यवहार कर चुके हैं।
डीपी प्रजापति
प्राचार्य सीएम राइज शाउमावि, सरई
सीएम राइज उमा विद्यालय सरई में मूलभूत सुविधाओं का टोटा
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com