जगह-जगह कन्या भोज का हुआ आयोजन, 551 मीटर की चुनरी यात्रा
मॉ के जयकारों से गुंजा ऊर्जाधानी, चुनरी यात्रा में महिलाएं शामिल
शारदेय नवरात्रि पर्व के सातवें दिन माता कालरात्रि की भक्त व श्रद्धालुओं ने विधिविधान पूर्वक पूजा अर्चना कर जगह-जगह कन्या भोज कराते हुये आशिर्वाद मांगा। वही बैढ़न शहर में 551 मीटर की चुनरी यात्रा निकाली गई।
केशव नगर दुर्गा पूजा समिति द्वारा चुनरी यात्रा का प्रारम्भ काली मंदिर में पूजा अर्चना कर शुरु किया गया। चुनरी यात्रा काली मंदिर रोड़ होते हुए हनुमान मंदिर, तुलसी मार्ग, अंबेडकर चौक, गनियारी रोड़ से सिंगरौली हॉस्पिटल के समीप स्थित केशव नगर में मां दुर्गा पंडाल पर समापन किया गया। 551 मीटर लंबी चुनरी यात्रा में हजारों की तादात में माताएं-बहनें और भक्तजनों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। वही पर दुर्गा पूजा पंडाल में जिला महिला पुलिस टीम द्वारा उपस्थित जनसमुदाय को अभिमन्यु अभियान के बारे में विधिवत जानकारी प्रदान की गई।
जगह-जगह कन्या भोज का हुआ आयोजन, 551 मीटर की चुनरी यात्रा
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com