---Advertisement---

निगाही मार्ग के गड्ढे जान लेने पर अमादा!

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

निगाही मार्ग के गड्ढे जान लेने पर अमादा!
निगाही-जयंत मुख्य मार्ग का मामला,मोटरसाइकिल एवं स्कूटी चालक आये दिन हो रहे दुर्घटना के शिकार
 निगाही से जयंत निर्माणाधीन मुख्य सड़क मार्ग में जानलेवा गड्ढे होने से मोटसाइकिल एवं स्कूटी चालक आये दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। एनसीएल प्रबंधन एवं ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है।
दरअसल एनसीएल परियोजना क्षेत्र के निगाही मोड़ से ेलेकर एनसीएल नेहरू चिकित्सालय के समीप मुख्य सड़क मार्ग में डामरीकरण कार्य करीब 1 महीने से एनसीएल के द्वारा कराया जा रहा है। करीब 1 किलोमीटर टू लेन डामरीकरण का कार्य 1 महीने बाद भी संविदाकार पूर्ण नही कर पाया है। जिसको लेकर यहां के लोगबाग भी एनसीएल प्रबंधन पर एक ओर जहां उदासीन होने का आरोप मढ़ते हुये तरह-तरह की ऊंगलिंया उठाते हुये सवाल कर रहे हैं। वही दूसरी ओर निगाही- भैरव फिलिंग स्टेशन व परियोजना के मुख्य प्रवेश द्वार के समीप सड़क मार्ग में खाईनुमा गड्ढे दुर्घटना के कारण भी बन रहे हैं। बताया जाता है कि एनसीएल परियोजना निगाही के मुख्य द्वार से लेकर जयंत मार्ग में करीब 800 मीटर दूरी तक डामरीकरण कार्य एक पखवाड़े पूर्ण ही कर दिया है। लेकिन निगाही मोड़ के समीप से भैरव फिलिंग स्टेशन के पहले तक 1-लेन आधा अधूूरा डामरीकरण का कार्य कर छोड़ दिया गया है। फिलिंग स्टेशन के ठीक सामने करीब आधा फीट गहराई के गड्ढे होने से दो चक्का वाहन चालक बारिश के दिन हादसे के शिकार भी हो जा रहे हैं। यह समस्या 1 महीने से बनी है। लेकिन एनसीएल प्रबंधक की उदासीनता के चलते गड्ढों को भरने व पैच मरम्मत का कार्य नही कराया। शायद एनसीएल प्रबंधन एवं संविदाकार किसी बड़े सड़क हादसे के इंतजार में हैं। यहां के कई लोगों ने बताया कि बारिश के दिन गड्ढों में लबालब पानी भर जाने से गड्ढों के गहराई का पता नही चल पाता और बाईक एवं स्कूटी चालक सड़क हादसे के शिकार हो जा रहे हैं। इस दौरान अब तक कोई लोगों को चोटिल होने की भी जानकारी मिली है। फिर भी यह बात एनसीएल प्रबंधन तक नही पहुंच पा रही है। फिलहाल निगाही मोड़ से जयंत निर्माणाधीन मुख्य मार्ग का कार्य कब तक में पूर्ण होगा। इसका ठोस जवाब भी एनसीएल से नही मिल पा रहा है।
1 महीने में भी 1 किमी सड़क का नही हुआ कार्य
निगाही मोड़ से नेहरू चिकित्सालय के समीप तक सड़क डामरीकरण का कार्य 1 महीने में भी पूर्ण नही हो पाया है। संविदाकार को कौन सी दिक्कते आ गई की कार्य पूरी तरह से बन्द कर रखा है। आम आदमी पार्टी सिंगरौली के वरिष्ठ नेता राजेश सोनी का आरोप है कि एनसीएल प्रबंधन शायद किसी बड़े हादसे के इंतजार में है। वैसे भी एनसीएल के कई अधिकारी भ्रष्टाचार में डूबे हुये हैं। पिछले दिनों सीबीआई की कार्रवाई सबसे बड़ा उदाहरण है। एनसीएल सड़कों के रखरखाव में प्रत्येक वर्ष कई करोड़ रूपये खर्च कर रही है। लेकिन एक साल भी करोड़ों रूपये की सड़क तहस नहस हो जा रही हे। यहां कमीशनखोरी चरम पर है।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment