---Advertisement---

एनटीपीसी के 50 वें स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

एनटीपीसी सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन, शक्तिनगर सोनभद्र में 07 नवम्बर-2024 को 50 वें एनटीपीसी स्थापना दिवस का भव्य आयोजन किया गया । इस अवसर पर दिल्ली से विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से एनटीपीसी लिमिटेड के प्रमुख, श्री गुरदीप सिंह द्वारा एनटीपीसी ध्वज का ध्वजारोहण एवं एनटीपीसी गीत के सम्मान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
तत्पश्चात् एनटीपीसी सिंगरौली के परियोजना प्रमुख श्री राजीव अकोटकर ने एनटीपीसी कर्मी सहित आम जन को सहयोग एवं समर्पित भाव से ऊर्जा उत्पादन में योगदान प्रदान करने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। एनटीपीसी की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए मुख्य अतिथि श्री अकोटकर ने गर्व के साथ अवगत कराया कि एनटीपीसी मौजूदा वक्त में 76,475.68 मेगावाट विद्युत उत्पादन करने वाली देश की प्रमुख विद्युत उत्पादक कंपनी बन गई है तथा पाँच दशक पुराना विद्युत गृह होने के बाद भी किफायती विद्युत उत्पादक कंपनियों में प्रमुख स्थान बनाए हुए है।
एनटीपीसी लिमिटेड को प्राप्त अनेकों पुरस्कारों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि – “हमारी कंपनी एक मात्र पी एस यू है जिसे टॉप 50 बेस्ट प्लेस टू वर्क में स्थान प्राप्त हुआ है तथा प्रसन्नता एवं गर्व का विषय है कि इस विशाल विद्युत उत्पादक कंपनी का शुभारंभ सिंगरौली की पवित्र धरती से हुआ था।“
ऊर्जा उत्पादन के साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति वचनबद्धता का परिणाम है की सिंगरौली विद्युत गृह द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए 20 लाख से अधिक पौधे लगाए गए हैं एवं भविष्य में भी एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना द्वारा पर्यावरण के लिए नवीनतम एवं आधुनिकतम तकनीकों को अपनाते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए निरंतर सफल और सार्थक प्रयास किये जायेगें।
इस अवसर को और विशेष बनाने हेतु स्थानीय सेवा भवन पार्क में एक खास टैलंट हंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ एनटीपीसी गीत तथा माननीय परियोजना प्रमुख द्वारा केक काटकर किया गया। इस टैलेंट हंट कार्यक्रम में सभी संविदा कर्मियों ने अपनी कला और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। गायन, कविता पाठ और नाट्य कला जैसी विभिन्न विधाओं में कर्मचारियों ने अपनी क्षमताओं को प्रस्तुत किया और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को उपहार भेंट कर उनके प्रयासों की सराहना की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मियों के बीच एकजुटता और उत्साह को बढ़ावा देना था, जिससे उन्होंने न केवल अपनी कला का प्रदर्शन किया, बल्कि एक-दूसरे के प्रति समर्थन और सहयोग का भी प्रदर्शन किया। इस दौरान, कार्यक्रम में शामिल सभी कर्मियों के लिए स्वादिष्ट भोजन की भी व्यवस्था की गई।
इसी क्रम में परियोजना प्रमुख द्वारा जिला प्रशासन, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, स्थानीय पुलिस, ग्रामप्रधान सहित सिंगरौली विद्युत गृह से प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष जुड़ी संस्थाओं ऐजेसियों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में श्री एल के बेहेरा, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), डा0 एस.के.खरे, महाप्रबंधक (चिकित्सा), श्री जोसफ बास्टियन, महाप्रबंधक (मैंटेनेंस एंड एडीएम), सभी विभाग एवं अनुभाग प्रमुख, यूनियन एवं एसोशिएशन के प्रतिनिधि, कर्मचारी गण एवं बड़ी संख्या में प्लांट में कार्यरत ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment