राजीव कॉम्प्लेक्स के फस्ट फ्लोर में लगा कचरे का अम्बार
गैलरी में कचरे का लगा ढेर, नगर के सफाईकर्मी की नही पड़ रही नजरें, दुकानदार परेशान
अंतर्राज्यीय बस स्टैंड बैढ़न के ठीक सामने स्थित राजीव कॉम्प्लेक्स के फ स्ट फ्लोर के गैलरी में कचरे का ढेर लगा हुआ है। यहां के दुकानदारों का आरोप है कि ननि के सफाईकर्मी यहां धोखे से भी झाडू लगाने नही आते। जिसके चलते पूरे गैलरी में कचरे का ढेर लगा है।
दरअसल बस स्टैंड बैढ़न के ठीक सामने राजीव कॉम्प्लेक्स डबल स्टोरी में क रीब एक सैकड़ा से अधिक दुकानें हैं। लेकिन यहां साफ-सफाई व्यवस्थित ढंग से नही किये जाने का आरोप भी है। ग्राउंड फ्लोर में किसी तरह नगर निगम के सफाईकर्मी करते हैं। लेकिन फस्ट फ्लोर की साफ-सफाई करने जहमत नही उठाते। यह समस्या अभी से नही जब से दुकान निर्मित हुई है तब से ही झाडू लगाने के लिए दुकानदारों को सफाईकर्मियों से मिन्नतें करनी पड़ती है। वही यहां के कई दुकानदारों ने बताया कि साफ-सफाई नही कराई जा रही है। जिसके चलते जगह-जगह कचरे का ढेर लगा हुआ है। दुकानदार खुद झाड़ू लगाते हैं और क चरे को फें क नही पा रहे हैं। सफाईकर्मी सिर्फ ग्राउंड फ्लोर के परिसर में झाड़ू लगाकर अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण मान ले रहे हैं। जबकि उक्त कॉम्प्लेक्स में रोजाना हजारों की संख्या में ग्राहक आते-जाते रहते हैं। यही ही नही फस्ट फ्लोर की सीढ़ियां भी अधिकांश टूट चुकी हैं। आरोप है कि फस्ट फ्लोर के निर्माण कार्य में भी कमीशनखोरी जमकर हुई है। कुछ दिनों बाद व्यवसायिक प्लाजा गनियारी की तरह ही दुर्दशा होने का अंदेशा लग रहा है। बीम के नीचे कई जगह चन्द वर्षो में ही दरारे पड़ने लगी। यहां के दुकानदारों ने ननि आयुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया है।
राजीव कॉम्प्लेक्स के फस्ट फ्लोर में लगा कचरे का अम्बार
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com