---Advertisement---

पूर्व विधायक रामलल्लू बैस बने अखिल भारतीय बैसवार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, समर्थकों में हर्ष, बधाईयों का लगा तांता

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

पूर्व विधायक रामलल्लू बैस बने अखिल भारतीय बैसवार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, समर्थकों में हर्ष, बधाईयों का लगा तांता

सिंगरौली में अखिल भारतीय बैसवार महासंघ संविधान निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक संपन्न बैढ़न में संघ के संरक्षक राज्यसभा सांसद रामशकल बैस की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
बैठक में संघ को चलाने के लिए संघ के लिखित संविधान को सर्व सम्मति से स्वीकृत, अंगीकृत एवं पारित किया गया तथा बैसवार समाज के शैक्षिक, आर्थिक, राजनैतिक एवं सामाजिक भागीदारी पर खुलकर चर्चा हुई तथा संविधान सभा की बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व विधायक रामलल्लू बैस को उक्त महासंघ का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। जहां एमपी., छग. एवं यूपी. के सामाजिक प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए उक्त महासंघ के नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष रामलल्लू बैस ने कहा कि हमारे समाज इतिहास गौरवशाली एवं श्रेष्ठतम रहा है। बैसवार समाज के लोग परिश्रमी होने के साथ-साथ स्वाभिमानी होते हैं। उन्हें अपने आन बान और शान के लिए जीना मरना भलीभांति आता है तथा देश की सेवा करने में हमेशा आगे खड़ा रहता हैं। हम सबको समाज के उत्थान के लिए काम करना है। उसके लिए आर्थिक, राजनैतिक एवं सामाजिक भागीदारी को बढ़ाकर ज्यादा मजबूत करना होगा तथा महिलाओं की भागीदारी बढ़ानी होगी। उक्त बैठक में अखिलेश कुमार बैस, डॉ. बीके. सिंह महादेव, श्याम नारायण बैस, राधा माधव सिंह बैस, शीतला प्रसाद बैस, देव प्रताप बैस, उदय राज सिंह बैस, शिव शंकर बैस, पवन कुमार बैस एवं कमलेश बैस सहित सैकड़ों की संख्या में बैसवार समाज के लोग मौजूद रहे।
रामप्रसाद बैस व रामलला सिंह बैस बने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का ऐलान किया गया। जहां रामप्रसाद बैस, रामलला सिंह बैस को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, हरिओम कुसुमाकर बैस को महासचिव, जागबली बैस को कोषाध्यक्ष, लालता प्रसाद बैस, रामलखन बैस को राष्ट्रीय सह सचिव एवं लखपति सिंह बैस को कार्यालय मंत्री नियुक्त किया गया। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में पूर्व विधायक तीरथराज सिंह बैस, केपी सिंह बैस, हीरालाल सिंह बैस, मोतीलाल बैस, आरपी बैस, केके सिंह बैस, देवी प्रसाद बैस, संकरदयाल बैस, देवराज बैस, अनिल कुमार बैस, जगदीश प्रसाद बैसवार, डॉ. डीकेएस शम्भूरत्ना, संतोष कुमार बैस,देवप्रताप बैस, शिवनारायण बैस एवं राजेश कुमार बैस नियुक्त हुए।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment