अजमेर रोड पर एलीवेटेड पुलिया के नजदीक एक चलती कार में लगी आग ने लोगों में हड़कंप मचा दिया। हालांकि कार चालक सूझबूझ दिखाते हुए हैंड ब्रेक लगाकर कार से कूदा लेकिन ठीक से हैंड ब्रेक नहीं लगने के कारण यह बर्निंग कार चलती रही और आगे जाकर डिवाइडर से जा टकराई
सोडाला सब्जी मंडी के पास एलीवेटेड पुलिया पर एक चलती कार में अचानक आग लगने का खतरनाक वीडियो सामने आया है। घटना कल दोपहर की है जब अजमेर पुलिया पर जितेंद्र नामक व्यक्ति अपनी कार से कहीं जा रहा था कि अचानक कार से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते कार आग की लपटों में घिर गई।
आग लगते ही पुलिया पर अफरा-तफरी मच गई और कार के आगे-पीछे चल रहे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया, दुपहिया वाहन चालकों ने अपनी बाइक छोड़कर भागना शुरू कर दिया। इधर कार चालक जितेंद्र ने सूझबूझ दिखाते हुए कार का हैंड ब्रेक खींचा और कार से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। हालांकि हैंड ब्रेक लगाने के बावजूद कार नहीं रुकी और पुलिया से नीचे की ओर लुढ़कते हुए डिवाइडर से जा टकराई और धू-धू कर जलने लगी, जिसे देखकर मौके पर मौजूद लोग दहशत में आ गए।
आग की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे के कारण पुलिया पर भारी जाम लग गया। कार में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन आग लगने के दौरान मची अफरा-तफरी से राहगीरों और वाहन चालकों में दहशत का माहौल बना रहा।