घर में भड़की आग, पाइप एवं बाइक जलकर खाक
आगजनी की घटना बरहट गांव की, पीड़ित ने थाने में दी घटना की सूचना
चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम बरहट निवासी सुखसागर नाथ द्विवेदी के घर में गुरूवार एवं शुक्रवार की मध्य रात घर के भूसा में आग भड़क उठी। जहां आग के लपट को देख घर में अफरा-तफरी मच गई।
आगजनी की घटना से पीड़ित सुखसागर नाथ द्विवेदी पिता गजाधर नाथ द्विवेदी ने थाना चितरंगी में लिखित सूचना देते हुये बताया है कि 12 एवं 13 सितम्बर की रात करीब 2:30 बजे गृहग्राम बरहट के मकान में आग भड़क उठी। आग कैसे लगी यह स्पष्ट नही हो पाया है। लेकिन आगजनी की इस घटना से करीब 80 की संख्या में स्पींक्लर पाइप कीमत करीब डेढ़ लाख रूपये, मवेशियों के लिए रखा भूसा, घर में लगी इमारती लकड़ी एवं बुलेट मोटरसाइकिल जल गया। आगे बताया कि शोरशराबा होने पर घर के परिजन एवं आसपास के लोग पहुंचे। तब तक में भूसा, पाइप एवं मोटरसाइकिल व मकान की लकड़िया जलकर खाक हो गई थी। फिलहाल पुलिस उक्त मामले की जांच कर रही है।
घर में भड़की आग, पाइप एवं बाइक जलकर खाक
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com