पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक से संबंधित तथ्य
आज सुबह सरकार को कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष से पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए स्थान आवंटित करने का अनुरोध प्राप्त हुआ।
मंत्रिमंडल की बैठक के तुरंत पश्चात गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष श्री खड़गे और स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह के परिवार को बताया कि सरकार स्मारक के लिए जगह आवंटित करेगी। इस बीच दाह संस्कार और अन्य औपचारिकताएं पूरी हो सकती हैं क्योंकि एक न्यास का गठन किया जाना है और इसके लिए जगह आवंटित की जानी है।