---Advertisement---

डीईओ की जांच में कहीं कक्षाएं मिली खाली तो कही धूप लेते मिले शिक्षक

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

डीईओ की जांच में कहीं कक्षाएं मिली खाली तो कही धूप लेते मिले शिक्षक
सहायक संचालक ने विंध्यनगर विद्यालय का किया निरीक्षण, बोर्ड परीक्षा के छात्रों को बेहतर परिणाम लाने दिया टिप्स, लापरवाह शिक्षको को लगाई फटकार
 जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह लगातार विद्यालयों का आर्थिक निरीक्षण कर लापरवाह शिक्षकों को फटकार लगाते, बल्कि कार्यवाही कर रहे हैं।
आज निरीक्षण के दौरान हाई स्कूल गोदवाली के शिक्षक धूप सेकते जबकि हाई स्कूल पतेरी में शिक्षक कक्षाओं में नहीं मिलने पर हिदायत देते हुए फटकार लगाई है। कलेक्टर के निर्देश पर डीईओ और सहायक संचालक ने विख चितरंगी अंतर्गत गोदवाली और पतेरी में निरीक्षण के लिए पहुंचे। जहां निरीक्षण के चितरंगी विख के हाई स्कूल पतेरी में कक्षाएं तो संचालित मिली। लेकिन कोई भी शिक्षक कक्षा में नहीं मिले। सभी शिक्षक एक जगह बैठकर अर्द्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन करते पाए गए। इस दौरान कविता त्रिपाठी 9वीं कक्षा में पहुंची और बच्चों से आज क्या-क्या पढ़ाई हुई उसके बारे में जानकारी ली। जहां बच्चों ने बताया कि गणित विषय के अलावा किसी भी विषय की पढ़ाई नहीं हुई। बच्चों ने डीईओ से शिकायत की कि शिक्षक अशोक दुबे संस्कृत पढ़ाते हैं। लेकिन कई दिनों से संस्कृत विषय की पढ़ाई नहीं हुई है। जहां डीईओ ने शिक्षक को फटकार लगाते हुए जवाब मांगा है। साथ ही निर्देशित किया है कि प्रतिदिन वीडियो कॉलिंग के माध्यम से संस्कृत विषय के साथ-साथ अन्य विषय की मॉनिटरिंग जिला कार्यालय को अवगत कराएं। वही हाई स्कूल गोदवाली में जांच के दौरान सभी शिक्षक विद्यालय के बाहर कुर्सी लगाए धूप लेते मिले। जबकि एक शिक्षिका अवकाश पर थी। हालांकि इस दौरान शिक्षकों ने बताया कि मध्यावकास था। जिस वजह से शिक्षक धूप ले रहे थे। वहीं डीईओ और सहायक संचालक ने बच्चों से बोर्ड परीक्षा के पूर्व टाइम मैनेजमेंट पर चर्चा की। साथ ही सभी शिक्षकों को हिदायत दिया की सभी शिक्षक अपने-अपने कक्षाओं में बच्चों के बीच रहे और उनके शिक्षा स्तर को कैसे सुधारा जाए इस पर काम करें। वहीं शाउमावि विन्ध्यनगर में 11 बजे सहायक संचालक औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल में बच्चों की उपस्थिति शिक्षक की उपस्थिति शिक्षक की दैनिक दिनचर्या आधार आईडी कॉपी मूल्यांकन की जांच की साथ ही बोर्ड परीक्षा नजदीक आने के दृष्टिकोण से 12वीं के बच्चों से टाइम मैनेजमेंट पर चर्चा की एवं परीक्षा बेहतर परिणाम कैसे लाया जा सकता है। इसके बारे में टिप्स दिए।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment