गौवंश को कुचलकर हत्या करने वाला आरोपी चालक गिरफ्तार
विंध्यनगर पुलिस ने हाईवा वाहन को जप्त कर आरोपी को दबोचा
विंध्यनगर के तेलगवां के मुख्य सड़क मार्ग के किनारे बैठे मवेशियों को एक हाईवा वाहन के चालक ने सोमवार की देर शाम कुचल दिया था। जहां आधा दर्जन घायल मवेशियों में चार गायों की मौत हो गई थी। वही इस घटना से आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम शुरू कर दिया था। घटना की खबर मिलते ही एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देश पर टीआई विंध्यनगर अर्चना द्विवेदी एवं उनकी टीम ने मोर्चा सम्भालते हुये आरोपी चालक को दबोच हाईवा वाहन को जप्त कर मामला पंजीबद्ध किया है।
विन्ध्यनगर पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 8 बजे सूचना मिली कि हाईवा क्रमांक यूपी 64 बीटी 3393 का चालक ने ग्राम तेलगवां में रोड किनारे बैठे गायों को एक्सीडेण्ट कर दिया है। जिससे गाय घायल अवस्था में रोड किनारे पड़ी है। जिस कारण तेलगवां-विन्ध्यनगर मार्ग में काफी जाम लग गया है। सूचना पर थाना प्रभारी विन्ध्यनगर अर्चना द्विवेदी तत्काल अपने स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंची। जहां पर काफी भीड़भाड़ एकत्रित हो गई थी। पुलिस की सूझबूझ एवं तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए घटनास्थल पर लगे जाम को हटवाकर आवागमन चालू कराया गया एवं नगर निगम के सहयोग से 3 घायल अवस्था में पड़े गायों को उपचार के लिए जिला पशु चिकित्सालय बैढ़न भेजा गया एवं 4 मृत अवस्था में पड़े गायों का जिला पशु चिकित्सालय बैढ़न से ही पीएम कराया गया। आरोपी हाइवा चालक विजय शंकर सिंह पिता राजपति सिंह उम्र 52 वर्ष निवासी मकरा वैरपान यूपी सोनभद्र अपना हाईवा वाहन को लेकर उत्तरप्रदेश तरफ भागने की फिराक में था । उसे तेलगवां बॉर्डर के पहले ही पकड़ लिया गया जिसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूंछतांछ किया गया। जहां उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया। पुलिस ने आज उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जिसे न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक अर्चना द्विवेदी, सउनि संतोष साकेत, सुनील दुबे, रमेश प्रजापति, प्रआर नूर आलम, पंकज सिंह, रिकेश सिंह, नितिन गौतम, श्रवण सोनी, विजय खरे, रामनिरंजन बैस, संदीप सिंह, आर प्रताप कुमार, भोले लोधी, समीर धुर्वे, तुलसीदास प्रजापति एवं थाना नवानगर, थाना यातायात एवं चौकी जयंत के स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।
गौवंश को कुचलकर हत्या करने वाला आरोपी चालक गिरफ्तार


Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com