---Advertisement---

संभागीय कमिश्नर ने माध्यमिक विद्यालय गुलहरिया का किया निरीक्षण

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

संभागीय कमिश्नर ने माध्यमिक विद्यालय गुलहरिया का किया निरीक्षण

विद्यालय निरीक्षण के दौरान कमिश्नर को बच्चो ने सुनाया पहाड़ा

(सिंगरौली)
रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जमोद एवं आईजी एम.एस सिकरवार द्वारा अपने एक दिवसीय सिंगरौली जिले के भ्रमण के दौरान तहसील चितरंगी क्षेत्रांतर्गत के शासकीय माध्यमिक विद्यालय गुलहरिया का कमिश्नर के द्वारा निरीक्षण किया गया। कमिश्नर ने शिक्षको एवं छात्रो से पठन पठान की जानकारी ली गई। उन्होंने बच्चो से पाठ वाचन कराया। बच्चो ने संभागीय कमिश्नर को पहाड़ा सुनाया। उन्होंने बच्चो से ब्लैक बोर्ड पर गणित के सवाल हल कराये विद्यालय परिसर में स्वा सहायता समूह द्वारा मध्यान भोजन तैयार किया जा रहा था। संभागीय कमिश्नर ने स्वा सहायता समूह की महिलाओं से मध्यान भोजन के प्रति दिवस के मीनू सहित खाद्यान आपूर्ति एवं वितरण की जानकारी ली।

संभागीय कमिश्नर ने प्रधानाध्यपक को निर्देश दिये कि विद्यालय के दिवाल में प्रति दिवस बच्चो को दिये जाने वाले मीनू को अंकित कराये। उन्होने मीनू के आधार पर ही प्रति दिवस बच्चो को गुणवत्तायुक्त मध्यान भोजन वितरण करने के निर्देश दिये। कमिश्नर ने चितरंगी क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारी से राजस्व महाअभियान के प्रगति की जानकारी ली एवं निर्देश दिये कि प्रति दिवस लक्ष्य के अनुसार राजस्व प्रकरणो का निराकरण कराये। भ्रमण के दौरान कमिश्नर एवं आईजी के द्वारा संयुक्त रूप से चितरंगी थाने का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता, एसडीएम सुरेश जाधव, एसडीओपी चितरंगी आशीष जैन, एसडीओपी मोरवा के.के पाण्डेय, तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह, सरिका परस्ते, तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment