---Advertisement---

देवसर विधायक ने एक साल के कार्यकाल की गिनाई उपलब्धियां

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

सीएम राईज, गोण खनिज परियोजना के साथ विधानसभा में बिछा सड़को का जाल

देवसर 3 दिसम्बर। देवसर विधायक के एक साल का कार्यकाल 3 दिसम्बर को पूरा हुआ। एक वर्ष पूरा होने पर देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम ने अपनी उपलब्धियां गिनाई और विधानसभा क्षेत्र के विकास का खाका प्रस्तुत किया।
कार्यकाल पूरा होने पर बातचीत में उन्होंने कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों का विश्वास जीतना मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है। पिछले एक साल में हमने मिलकर कई महत्वपूर्ण विकास कार्य पूरे किए हैं। जैसे सड़क निर्माण, सीएम राइजिंग, स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार अन्य शामिल हैं। मेरा मानना है कि विकास एक सतत प्रक्रिया है और मैं आने वाले समय में भी क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हूं। मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं। जिन्होंने मुझे इस यात्रा में साथ दिया है।
सुदूर गांवों में आवागमन पर किया फोकस
श्री मेश्राम ने कहा कि सुदूर गांव में आवागमन एक बड़ी समस्या नजर आई। एक गांव को दूसरे गांव से जोड़ने व शहरों से जोड़ने के लिए सड़क और पुल निर्माण पर फोकस किया गया है। बहेरी से ओखरावल के बीच पुल निर्माण लागत 19.50 करोड़ रुपये, चाचर से जरहा 16.50 करोड़ रुपये, म्यार नदी धरी पर 5.90 करोड़ रुपये, लामीदह नदी पर बड़ा पुल की लंबाई 60 मीटर लगात 2.30 करोड़ रुपये की लागत, हुडदूल नदी पर पुल निर्माण, कोल्हुआ से बकहुल सड़क निर्माण, गड़ाखाढ से बंधौरा सड़क निर्माण, धिरौली से नगवा सड़क निर्माण की स्वीकृत कराई। कई क्षेत्रों में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए अलग-अलग क्षेत्र में करीब 330 हैंडपंपों का उत्खनन कराया गया।
विधानसभा में वही विकास की गंगा
क्षेत्रीय जनता से मिले आशीर्वाद की बदौलत उन्होंने पिछले एक साल में विधानसभा क्षेत्र में पांच सीएम राइजिंग विद्यालय की स्वीकृत कराई। जिसमें सुदूर क्षेत्र बरका, सरई, माड़ा, खुटार एवं गड़हरा के छात्र-छात्राओं को लाभ मिला। वहीं सरई में व्यवहार न्यायालय, बरका में दो कन्या छात्रावास, सीएम राइस विद्यालय भवन निर्माण बरगवां, तहसील भवन बरगवां एवं सिविल अस्पताल भवन बरगवां, महाविद्यालय भवन माड़ा, सामा कोदो कुटकी प्लांट जरहा, चिकित्सालय भवन माड़ा सहित चार बड़े पुल स्वीकृत कराया। पुल बनने से लाखों लोगों का आवागमन सुविधाजनक होगा।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment