रीवा में बेटिया नहीं है सुरक्षित, दरिंदो ने फिर एक छात्रा को बनाया अपनी हवस का शिकार..*
रीवा जिले के तराई अंचल अतरैला क्षेत्र में एक छात्रा के साथ गैंगरेप की बड़ी वारदात आई सामने,
घर से बाजार मोबाइल बनवाने जाते समय रास्ते में दो युवकों ने उसको झाड़ी में ले जाकर बारी बारी से गैंगरेप कि वारदात को दिया अंजाम,
पीड़िता ने पुलिस के सामने गांव के ही दो युवकों पर लगाया है गैंगरेप करने का आरोप,
फिलहाल पुलिस प्रकरण दर्ज कर व लड़की का मेडिकल चेकप कराकर अब आगे कि कार्यवाई कर रही है।