स्वास्थ्य समाज से ही देश का सम्पूर्ण विकास संभव है: शाह
जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में जन औषधि केन्द्र का हुआ शुभारंभ
स्वस्थ्य समाज से ही देश का सम्पूर्ण विकास संभव है। इस औषधि केन्द्र के खुलने से जिले के आमजन मानस को सस्ते दर पर गुणवत्तायुक्त औषधियां प्राप्त होगी। अब गरीब के लिए दवाओं का क्रय करने अधिक पैसे खर्च नही करने पड़ेंगे ।
उक्त आशय का उद्बोधन जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र के शुभारंभ के अवसर विधायक राम निवास शाह ने दिया। विदित हो कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ विधायक राम निवास शाह के मुख्य अतिथि एवं ननि अध्यक्ष देवेश पाण्डेंय, प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, पूर्व विधायक राम लल्लू बैस के उपस्थिति में विधिवत पूजा अर्चन एवं फीता काटकर जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ किया गया। उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुये विधायक ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म दिवस के अवसर पर जिले के नागरिको को जन औषधि केन्द्र की सौगात मिली है। इस औषधि केन्द्र के माध्यम से जिले के नागरिकों को सस्ती दरो पर जीवन रक्षक दवाएं प्राप्त होगी। इस अवसर पर सुन्दर शाह, पूनम गुप्ता, सहित सीएमएचओ एनके जैन, रेडक्रास सोसाइटी के सचिव डॉ. डीके मिश्रा, विवेक त्रिपाठी, राजाराम केशरी, मुकुल किशोर, जय प्रकाश दुबे, जीतेन्द सिंह, डॉ. आरडी द्विवेदी अन्य मौजूद रहे।
स्वास्थ्य समाज से ही देश का सम्पूर्ण विकास संभव है: शाह
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com