जिला चिकित्सालय के सफाईकर्मियों ने दिया धरना
अल सुबह से लेकर शाम तक धरने पर जाने से साफ-सफाई व्यवस्था रही अस्त-व्यस्त
सिंगरौली जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर के संविदाकार के सफाईकर्मी महिला व पुरूष आज दिन बुधवार की अल सुबह निर्धारित समय पर मानदेय देने और मानदेय बढ़ाने सहित अन्य समस्याओं को लेकर पहले जिला चिकित्सालय में धरना दी। इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंच गये।
दरअसल जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर में साफ-सफाई का जिम्मा ठेके पर है और यहां सेडमैप काम रही है। किन्तु सफाईकर्मियों का आरोप है कि संविदाकार के द्वारा अभी मात्र 8400 रूपये मानदेय दिया जा रहा है। उसमें भी निर्धारित समय पर मानदेय नही मिलता। जिसके चलते आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। सफाईकर्मी सोनमती, सुमित्रि, नीलू, साधना, चन्दा, कांती, अशोक, रिन्कू, महेन्द्र ने बताया कि आज सुबह से ही सब हड़ताल पर थे। कलेक्टर ने मानदेय बढ़ाने के लिए आश्वासन दिये हैं। जिसके चलते देर शाम धरना समाप्त हुआ है।