शौच के लिए खेत में गए बालक की सर्पदंश से मौत
इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ा मोरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सिलफोरी में सर्पदंश के कारण एक बालक की जान चली गई। घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविंद्र कुमार प्रजापति पिता भोलानाथ प्रजापति उम्र 13 वर्ष शनिवार सुबह अपने चचेरे भाई राजेश कुमार के साथ खेत में शौच के लिए निकला था, जहां उसे किसी सांप ने डस लिया। घटना के बाद रविंद्र चिल्लाते हुए भागा और अपने चचेरे भाई को घटना की जानकारी दी। राजेश प्रजापति के अनुसार सांप करीब 45 हाथ लंबा था जिसे मरने की भी कोशिश की गई परंतु वह झाड़ियों में जा छुपा। रविन्द्र का हालत बिगड़ते देख परिजनों ने उसे मोरवा स्थित अस्पताल ले जाना चाहा परंतु रास्ते में ही बालक ने दम तोड़ दिया। कयास लगाया जा रहा है कि करैत या कोबरा के दंश से इत…