---Advertisement---

सीबीआई की कार्रवाई से घोटालों की खुलेगी परतें

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

सीबीआई की कार्रवाई से घोटालों की खुलेगी परतें
पूर्व सीएमडी सहित कई बड़े अधिकारी आ सकते हंै लपेटे में, भ्रष्टाचार में संलिप्त, एनसीएल के कई अधिकारी भूमिगत
 भारत की मिनी रत्न कंपनी को लम्बे समय से दीमक की तरह चाट रहे भ्रष्टाचारियों के काले कारनामों को उजागर करने दिल्ली से सिंगरौली एनसीएल पहुंची सीबीआई की 22 सदस्यीय टीम ने अपने कार्यवाही को जारी रखते हुए दूसरे दिन एनसीएल के टेक्निकल डायरेक्टर, सीबीओ सहित अन्य अधिकारी के आवास व ऑफिस में दबिश दें पूछतांछ कर रही है। चर्चाओं के मुताबिक कई सौ करोड़ के बंदरबंाट में शामिल एक-एक भ्रष्टाचारियों को उनके सही ठिकाने पर पहुंचाने के फूलमूड में आई दिल्ली सीबीआई की टीम ने अभी और एक-दो दिन तक सिंगरौली में रह सकती है। भ्रष्टाचार में शामिल पूर्व व वर्तमान कई नामचीन व रसूखदार अधिकारियों पर गाज गिर सकती है।
देशी-विदेशी मशीनरी कलपुर्जो की खरीददारी में 500 करोड़ से अधिक की राशि का बंदरबांट करने वाले भ्रष्टाचारियों को पकड़ने के लिए सिंगरौली पहुंची सीबीआई टीम ने सोमवार की प्रात: 5 बजे से ही अपने मिशन में लग गयी और एक टीम ने निदेशक तकनीकी योजना एवं परियोजना सुनील प्रसाद के घर पर दबिश देकर पूछतांछ कर रही है। दूसरी टीम मुख्य सतर्कता अधिकारी रविंद्र प्रसाद के यहाँ गयी। लेकिन श्री प्रसाद घर से गायब मिले। हालांकि घर को सील कर पुलिस टीम को तैनात कर दिया गया है। जहाँ किसी को आने जाने पर नजर रखी जाएगी। तीसरी टीम ने ई एंड एम निगाही अधिकारी के यहाँ छापा मारने की जानकारी मिली है। सीबीआई एडिशनल एस मुकेश कुमार के नेतृत्व में सम्पूर्ण कार्यवाही किये जाने की जानकारी मिली है। शनिवार देर रात्रि सिंगरौली पहुँचने और रविवार को पूरे दिन कार्यवाही के बाद दूसरे दिन सोमवार को भी जारी छापेमार की कार्यवाही से एनसीएल विभाग में हड़कंप मच गया है। भ्रष्टाचार में शामिल कई अधिकारी रक्षाबंधन की छुट्टी के बहने फरार है। सूत्रों की माने तो भ्रष्टाचार में शामिल सीबीआई द्वारा ना केवल वर्तमान में लिप्त एक-एक आरोपियों को पकड़ेगी बल्कि भ्रष्टाचार में शामिल पूर्व सीएमडी सहित कई बड़े अधिकारियों से भी पूछतंाछ हो सकती है। ऐसी चर्चाएं हैं की लम्बे समय से बड़े ही शातिर व योजनाबद्ध तरीके से भ्रस्टाचार को अंजाम दें रहे उक्त गिरफ्तार सहित अन्य कई जिम्मेदारों ने 500 करोड़ नही बल्कि 2000 करोड़ से अधिक का घोटाला किया है। एक-एक आरोपियों को इनके सही ठिकाने पर पहुँचाने टीम अभी अगले एक दो दिन तक कार्यवाही कर सकती है।
सप्लायर के वेडिंग एनिवर्सरी ने सबको किया था सन्न
बताया गया की एनसीएल अधिकारियों को घोटाले की राशि का अप्रत्यक्ष रूप से लाभ पहुँचाने वाले सप्लायर रविशंकर सिंह जो अपनी पत्नी के साथ गिरफ्तार हंै वह पिछले छ: माह पूर्व रोज गार्डन जयंत में अपनी वेडिंग एनिवर्सरी में खर्च किये गए करोडों रूपये की वजह से सबकी नजर में आया था। हाई प्रोफाइल इस पार्टी मे तकरीबन एक करोड़ से अधिक की राशि खर्च की गयी थी। लोगों को समझ में नही आ रहा था की कुछ माह पूर्व तक एक साधारण जीवन व्यतीत करने वाले के पास कौन सा कुबेर हाथ लग गया। सूत्र बता रहे हैं कि जो नगद उसके पास मिले हैं वह उसके अकूत संपत्ति का एक अंश भाग है। सप्लायर के पास कई करोड़ के जिले में अचल सम्पत्ति है। इतना ही नही सप्लायर की पहुँच रांची से धनबाद तक है। सप्लायर से कड़ाई से पूछतांछ में सीबीआई को कई अधिकारियों के कारनामों की जानकारी मिल सकती है।
जिले में हो रहे सबसे बड़े घोटाले की आहट
सिंगरौली जिले में स्थापित देश की मिनी रत्न कंपनी एनसीएल में हुए घोटाले का जिस तरह से परत दर परत भ्रष्टाचारी गिरफ्तार हो रहे हैं और उनके पास अकूत बेमानी सम्पत्ति मिल रही है। उससे साफ है की जिले का यह अब तक का सबसे बड़े घोटाले का पर्दाफंाश हो सकता है। हालांकि घोटाले की अधिकारिक डिटेल सीबीआई ने देने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन चर्चा है की यदि टीम ने ईमानदारी से अपनी कार्यवाही को जारी रखा तो घोटाले के सही रकम का आकड़ा सामने आ जायेगा।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment