---Advertisement---

एनटीपीसी सिंगरौली में व्यावसायिक उत्कृष्टता असेसमेंट का आयोजन

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

एनटीपीसी सिंगरौली में व्यावसायिक उत्कृष्टता असेसमेंट का आयोजन

एनटीपीसी सिंगरौली में 3 जनवरी से 7 जनवरी 2025 तक प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले व्यावसायिक उत्कृष्टता असेसमेंट का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस असेसमेंट में सभी विभागों की कार्यशैली, पिछले वर्ष के प्रदर्शन का आकलन, और उनके कार्यों में सुधार के लिए सुझाव दिए जाते हैं। इसके अलावा, वेलफेयर बॉडीज जैसे वनिता समाज, स्पोर्ट्स क्लब, कर्मचारी क्लब और CSR गतिविधियों का भी मूल्यांकन किया जाता है।
इस वर्ष के असेसमेंट में श्री रामकृष्ण पटवर्धन, क्वालिटी चैंपियन, श्री प्रेमदास टी., सीनियर असेसर, श्री ए.के. टक्कर, श्री निशांत गर्ग, श्री सतीश चंद्र वनम और श्री अनजन प्रमाणिक ने असेसर्स के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस पूरे असेसमेंट का उद्देश्य प्लांट में चल रही सभी गतिविधियों का वार्षिक आकलन करना और उनमें सुधार के लिए उपयुक्त सुझाव देना था। इस कार्यक्रम का सफल संचालन श्री पीयूष श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष, बिजनेस एक्सीलेंस और उनकी टीम द्वारा किया गया।
एनटीपीसी सिंगरौली में इस प्रकार के असेसमेंट से संस्थान की कार्यक्षमता और उत्पादकता में निरंतर वृद्धि सुनिश्चित होती है।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment