भाजपा का विशेष सदस्यता अभियान 2024 जारी
प्रदेश संगठन के निर्देश पर गांव से लेकर शहर तक जारी है अभियान
जिले के सीनियर भाजपा नेता पूर्व विधायक राम लल्लू बैश हुए सदस्यता अभियान में शामिल
गढ़वा , चितरँगी इलाके में पूर्व विधायक का हुआ गर्मजोशी से स्वागत
कार्यकर्ताओं , समर्थकों के बीच राम लल्लू बैश कई बूथ आंगनबाडी पोषण केंद्रों पर पंहुंचे
एक साथ ग्रामीणों ने ली भाजपा की सदस्यता
राम लल्लू बैश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की योजनाओं की जमकर किया तारीफ
लोगों को बताया भाजपा ही करेगी गरीबो , शोषितों का भला
हर गरीब तक पहुंच रहा सरकारी योजनाओं का लाभ
पूर्व विधायक राम लल्लू बैश ने किया तूफानी जन सम्पर्क
कई परिचितों ने भी राम लल्लू बैश से मिलकर जाहिर की खुशी
जिले में तेज गति से जारी है भाजपा का सदस्यता अभियान
भाजपा का विशेष सदस्यता अभियान 2024 जारी
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com