---Advertisement---

बीसीएम के खिलाफ आशा कार्यकर्ताओं की हड़ताल शुरू

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

बीसीएम के खिलाफ आशा कार्यकर्ताओं की हड़ताल शुरू
मांगे पूरी न होने पर 16 से भूख हड़ताल की चेतावनी
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवसर में पदस्थ बीसीएम राजेश शाहू के खिलाफ सरई सेक्टर की आशा कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोलते हुये सरई अंचल में आज दिन शुक्रवार की दोपहर से बेमियादी हड़ताल शुरू कर दिया है।
आशा कार्यकर्ताओ का आरोप है कि देवसर में पदस्थ बीसीएम खुलेआम भ्रष्टाचार कर रहा है। इन्हे खुला संरक्षण मिला हुआ है। इनका आरोप है कि बीसीएम खुलेआम हजार-हजार रूपये इस सेक्टर की कार्यकर्ताओ से वसूलता है। इसके प्रमाण भी है। इतना ही नही कई आशा कार्यकर्ताओ से भारी भरकम शुल्क लिया है। आशा पर्यवेक्षक शीला पनिका एवं फूल कुमारी से 19500 रूपये एवं 15000 रूपये फोन पे से लिया गया । जिसकी शिकायत सीएमएचओ के यहां की गई। लेकिन बीसीएम पर कोई कार्रवाई नही की गई। अब सरई सेक्टर के आशा कार्यकर्ताओं को बीसीएम के द्वारा धमकियां व घुड़की फोन से दी जा रही है। आशा कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये आज से बेमियादी हड़ताल शुरू करते हुये बीसीएम को हटाने की मांग तेज कर दी है। साथ में यह भी कहा कि यदि मांगे नही मानी गई तो 16 अगस्त से आमरण अनशन शुरू होगा। हड़ताल में फूल कुमारी सिंह, शीला पनिका, रनिया सिंह, बबिता ङ्क्षसंह, रामरति सिंह, पुष्पा सिंह, सोनमति सिंह, सीताकली, लीलावती, पुष्पा उपाध्याय, विमला गुप्ता, गायत्री प्रजापति, कुसुम सिंह, फूलवती पनिका सहित भारी संख्या में आशा कार्यक र्ता शामिल रही।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment