---Advertisement---

अंजली सुधांशु स्पा सेंटर बिलौजी में हुई हत्या का आरोपी गिरफ्तार

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

अंजली सुधांशु स्पा सेंटर बिलौजी में हुई हत्या का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने की हत्या का खुलासा

(सिंगरौली)
पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने गुरूवार को पत्रकारा वर्ता कर अंजली सुधांशु स्पा सेंटर बिलौजी वैढ़न में हुई हत्या का खुलासा करते हुए बताई कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर पी.एस. परस्ते के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली अशोक सिंह परिहार व पुलिस टीम ने हत्या के आरोपी को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 8 अक्टूबर की मध्य रात्रि में 108 एम्बुलेंस के स्टाफ द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अंजली सुधांशु स्पा सेंटर विंध्यनगर रोड बैढ़न के मैनेजर मृतक सिकन्दर रविदास की बिलौंजी स्थित अंजली सुधांशु स्पा सेंटर के मैनेजर शिवम मिश्रा के द्वारा हत्या कर दी गई है। सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर घटनास्थल पहुंचकर देखा गया तो स्पा सेंटर की गैलरी में काफी खून फैला हुआ था एवं सिकन्दर रविदास मृत अवस्था में पड़ा था जिसके सिर में पीछे व सामने तरफ कई जगह गंभीर चोट थी व खून निकल रहा था। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया तो घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक लोहे का तवा पड़ा हुआ था जिसमें खून लगा हुआ था। आरोपी शिवम मिश्रा हत्या कर फरार हो गया था। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु तत्काल शहर के सभी थाना प्रभारियों को सूचित किया गया एवं रेलवे स्टेशन बरगवां, रेलवे स्टेशन मोरवा में पुलिस टीमें रवाना की गई। घटनास्थल के आसपास के लोगों ने बताया कि आरोपी शिवम मिश्रा हत्या करने के बाद आटो में बैठकर गया है। जो आरोपी हत्या करने के बाद आटो से बरगवां के रास्ते भागते हुए बरगवां से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। जिससे घटना के संबंध में पूछताछ करने पर पैसों के बाद विवाद पर से मृतक सिकन्दर रविदास की हत्या करना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी शिवम मिश्रा पिता श्रवण कुमार मिश्रा उम 21 वर्ष सा. सलैया थाना हनुमना जिला मऊगंज (म.प्र.) को गिरफ्तार कर ध्धारा 103 (1) बी. एन. एस. के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस रिमांड लेकर अग्रिम विवेचना कर रही है।

इस तरह गिरफ्त में आया आरोपी
आरोपी की गिरफ्तारी हेतु तत्काल शहर के सभी थाना प्रभारियों को सूचित किया गया एवं रेलवे स्टेशन बरगवां, रेलवे स्टेशन मोरवा में पुलिस टीमें रवाना की गई। घटनास्थल के आसपास के लोगों ने बताया कि आरोपी शिवम मिश्रा हत्या करने के बाद आटो से बरगवां की ओर गया है जिसे बरगवा से पुलिस अभिरक्षा में ले लिया ।

इनकी रही भूमिका
उक्त कार्यवाही में निरी. अशोक सिंह परिहार, निरी. शिवपूजन मिश्रा, निरी. अर्चना द्विवेदी, उनि केपी सिंह, उनि नीरज सिंह चौहान, सउनि विशेषर साकेत थाना बरगवा, सउनि राजेश शुक्ला, सउनि अरविंद ‌द्विवेदी, सउनि सजीत सिंह, सउनि अमित ‌द्विवेदी, प्रआर जीतेन्द्र सेंगर, आर. अभिमन्यु उपाध्याय एवं अन्य पुलिस स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment