---Advertisement---

20 प्रतिशत टैक्स जमा कर करोड़ों का खेला करने की कवायद

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

20 प्रतिशत टैक्स जमा कर करोड़ों का खेला करने की कवायद

सिंगरौली सिक्कल कम्पनी वोल्वो टिपर वाहनों सहित करीब 46 वाहनों का लाइफ टाइम टैक्स जमा किए बिना सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगा रही है।
कंपनी के वोल्वो टिपर सहित अन्य मशीनरी का टैक्स चोरी करने और यूपी कबाड़ी को स्कै्रप में बेचे के मंसूबों पर पानी फिर गया। जब यह खबर नवभारत न्यूज ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। जहां एनसीएल अमलोरी परियोजना के जीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए वाहनों को काटने और यूपी ले जाने पर तब तक रोक लगा दी जब तक की वाहनों का लाइफ टाइम टैक्स ना जमा हो जाएं। साथ ही सभी वोल्वो टिपर का टाइम टैक्स जमा करने के निर्देश दिए। सूत्रों की मानें तो अब यूपी कबाड़ी और मुन्ना ट्रेलर ने ब मुश्किल 20 प्रतिशत टैक्स जमा कर करोड़ों रुपए का स्कै्रप ले जाने की तैयारी में है। गौरतलब है कि पिछले दिनों एनसीएल अमलोरी परियोजना में सिक्कल कम्पनी ने ओबी खनन का काम कर रही थी। अब कंपनी का काम खत्म हो चुका है। जहां कंपनी अपनी कंडम वाहनों को यूपी के कबाड़ी को करीब साढ़े नौ करोड़ रुपए में बेच दिया। सूत्रों ने बताया कि करीब 46 वाहनों को उड़ीसा से लाया गया था। लेकिन इन गाड़ियों का टैक्स जमा किए बिना राज्य सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाया। जबकि इन वाहनों से सिक्कल कंपनी ने अमलोरी परियोजना में खनन का काम भी किया। सूत्रों कि माने तो करीब एक दर्जन ऐसी गाड़ियां हैं जिनकी बैंक की किस्त बकाया है। उन वाहनों को भी यूपी के कबाड़ी को बेच दिया गया है। कंपनी प्रबंधन ने चोरी छुपे इन वाहनों की बेचने की खबर पत्रकारों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। जहां अमलोरी परियोजना के जीएम ने एक्शन लेते हुए कंपनी के वाहनों के टैक्स के कागजात जमा करने की निर्देशित किया। सूत्रों की माने तो नवभारत न्यूज में खबर प्रकाशित होने के बाद सिक्कल कंपनी ने कबाड़ी और मुन्ना टेलर ने मिलकर करीब 80 लाख रुपए टैक्स जमा कराकर अब इन्हीं पेपर के सहारे करोड़ों का टैक्स चोरी करने के फिराक में है। चर्चा है कि सिक्कल कंपनी पर करीब 5 से 6 करोड़ रूपए वाहनोंं का लाइफ टाइम टैक्स बकाया है।
चंद वाहनों का टैक्स जमा कर राज्य सरकार को लगा रहा चूना
चर्चा है कि सिक्कल कंपनी उड़ीसा से करीब 46 वाहनों को लाकर अमलोरी परियोजना में काम किया। लेकिन कंपनी ने इन वाहनों का लाइफ टाइम टैक्स जमा नहीं किया और मोहन सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाया। हालांकि यह खबर नवभारत न्यूज में प्रकाशित होने के बाद कंपनी ने महज 20 प्रतिशत टैक्स जमा कर करोड़ों रुपए का टैक्स चोरी करने के फिराक में है। इस पूरे टैक्स स्कैम में न केवल एनसीएल के अधिकारी, सरकार के जिम्मेदार अधिकारी भी शामिल है, बल्कि कई सफेद पोस्ट भी लगे हुए हैं।
बैंकों की नहीं जमा किया किस्त
चर्चा है कि उड़ीसा से लाई गई वाहनों का न केवल लाइफ टाइम टैक्स जमा हुआ है, बल्कि कई ऐसी वाहन हैं जिनकी बैंक की किस्त भी अभी बकाया है। सूत्रों की माने तो सिक्कल कम्पनी कि जिम्मेदारों ने न केवल राज्य सरकार के करोड़ों रुपए लाइफ टाइम टैक्स की चोरी किया, बल्कि कई बैंकों को भी हर्षद मेहता की तरह चूना लगाया हैं। सूत्रों की माने तो यूपी का कबाड़ी और मुन्ना ट्रेलर करीब 15 करोड़ रूपए का कबाड़ महज 9.50 करोड रुपए में खरीदा है।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment