नाप तौल दफ्तर के सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप
नगर निगम के टीम ने निर्माण कार्य को कराया बन्द
शहर के सरकारी जमीनों पर कब्जा करने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। ऐसा ही मामला वार्ड क्रमांक 41 एस्सार टाउनशिप के समीप नाप तौल विभाग दफ्तर के बाजू में स्थित सरकारी जमीन का है। जहां ननि के टीम पहुंच अतिक्रमण को देख निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया।
नगर निगम सिंगरौली के कर्मचारियों ने बताया कि एस्सार टाउनशिप गनियारी के समीप नाप तौल विभाग का कार्यालय है। जहां कुल 40 डिसमिल सरकारी जमीन है। किन्तु मौके पर इतना रकवा नही बचा है। आरोप है कि सरकारी जमीन पर स्थानीय लोग कब्जा कर मकान बना रहे हैं। नगर निगम की टीम आज दोपहर के समय उक्त स्थान पहुंच निर्माण कार्य पर भूमि का सीमांकन होने की स्थिति में रोक लगा दिया है। फिलहाल नगर निगम के अमले ने सख्त हिदायत दिया है कि किसी भी हालत में जब तक भूमि का सीमांकन नही हो जाता। तब तक कार्य न हो। साथ ही मौके पर भवन निर्माण संंबंधित दस्तावेज भी मांगा गया है। किन्तु इस दौरान ननि अमले को सरकारी जमीन के सरहदी व भवन निर्माण स्वामी ने भवन निर्माण संंबंधी दस्तावेज उपलब्ध नही कराया है।
नाप तौल दफ्तर के सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com