सरई सेक्टर के तमाम आशाओं ने अनिश्चित कालीन हड़ताल पर एवं आमरण अनसन 16 अगस्त को
भ्रष्टाचार का खुला संरक्षण आखिरकार किसका है संरक्षण प्राप्त देवसर बी.सी.एम को जो लगातार शिकायतों को बाद भी नहीं हटाया जा रहा है।
आशा एकता जिंदाबाद के नारों के साथ देवसर बी.सी.एम राजेश शाह को हटाओ और आशाओं को न्याय दो हमारी मांगे पूरी करो चाहे जो मजबूरी हो
कौन है राजेश शाह बी.सी एम.जो आशाओं के वेतन में डालता है। डाकां जो लगातार सोशल मीडिया और सुर्खियों में बने हुए हैं। प्रशासन भी कार्यवाही करने से बच रही है।