देवसर में स्वास्थ्य कार्यक्रम को लेकर आयोजित हुई कार्यक्रम
देवसर स्वास्थ्य विभाग देवसर के समस्त स्वास्थ्य कार्यक्रमों की अखिलेश सिंह उपखण्ड अधिकारी देवसर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित अनमोल पोर्टल के संबध में समस्त एएनएम, सीएचओ को निर्देशित किया गया कि समस्त गर्भवती महिलाओं का अनमोल पोर्टल में शत प्रतिशत पंजीयन प्रथम त्रैमास में करते हुये उनकी चार जांच शत-प्रतिशत पूर्ण करें। साथ ही जांच दौरान पहचान की गई हाईरिस्क महिलाओं का विशेष रूप से उपचार प्रबंधन सुनिश्चित करें तथा प्रसव होने तक हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं का आशा, आशा पर्यवेक्षक एवं एएनएम द्वारा निरंतर फॉलोअप करते रहें। टीकाकरण के सम्बध में समस्त एएनएम को निर्देशित किया गया कि आप अपने लक्ष्य अनुसार टीकाकरण कार्य सुनिश्चित करें। जिसमें की पेन्टा, एमआर प्रथम एवं द्वितीय का शत-प्रतिशत टीकाकरण कार्य करते हुये यह ध्यान रखें कि आपके क्षेत्र में जीरो डोजर बच्चे नही होने चहिये। जिसमें आशा एवं आशा पर्यवेक्षक अपने क्षेत्र अन्तर्गत सतत निगरानी रखें एवं रजिस्टर संधारित रखे। लापरवाही होने पर संबधित क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता को नोटिश जारी करें। यदि तब भी कार्य में सुधार नही होता है तो संबधित का चिन्हांकन समाप्त करने की कार्यवाही करें। बैठक में स्वास्थ्य विभाग से डॉ. सीएल सिंह सीबीएमओ देवसर, डॉ. प्रफुल्ल सिंह डब्लूएचओ प्रतिनिधि, सुधाशु मिश्रा डीपीएम, राकेश प्रताप सिंह एमएण्डडी अधिकारी, अरविंद पटेल व्हीसीसीएम, दलवीर सिंह बीईई, सरिता सिंह बीपीएम, राजेश कुमार शाह बीसीएम अन्य बैठक में मौजूद रहे।