एक दर्जन से अधिक बुलेट बाइक के विरूद्ध हुई कार्रवाई
मॉडिफाई साइलेंसर लगाने वालों के विरुद्ध यातायात पुलिस ने की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी विद्यावारिधी तिवारी पुलिस टीम द्वारा की जा रही कार्यवाही। आज चेकिंग के दौरान करीब 14 बुलेट मोटरसाइकिल जिसेमे मॉडिफाई साइलेंसर लगा मिलने पर चालानी कार्रवाई की है।
पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में तेज आवाज में चलने वाले बुलेट चालकों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये है। जिसके पालन में आज 6 अक्टूबर को शहर के विभिन्न स्थानों पर यातायात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग लगाकर 14 बुलेट मोटरसाइकिल जिसमें मॉडिफाई साइलेंसर लगवा कर शहर के अंदर तेज आवाज में चलने वाले चालकों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही के साथ मॉडीफाई सांइलेसर निकलवाने की कार्यवाही की गई। प्राय: यह शिकायत आ रही थी कि बुलेट चालकों द्वारा बुलेट के ओरिजनल साइलेंसर निकलवाकर उनकी जगह मॉडीफाई साइलेंसर लगवा रहे है। उक्त कार्रवाई में निरी विद्यावारिधी तिवारी, सउनि सुरेश शुक्ला, सउनि शिवेन्द्र सिंह एवं सहित अन्य यातायात स्टॉप की सराहनीय रहा।
एक दर्जन से अधिक बुलेट बाइक के विरूद्ध हुई कार्रवाई
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com