बौने कद के दिव्यांग ने कलेक्ट्रेट में पहुचकर कलेक्टर को अपनी समस्याओं से कराया अवगत
कलेक्टर ने दिव्यांग की समस्याओं को सुन परिश्रमिक बढ़ाने का दिये निर्देश, ठण्ड से बचाव हेतु कम्बल किये प्रदान
सिंगरौली 9 जनवरी 2025/ बौने कद के दिव्यांग व्यक्ति संजय शाह ने कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के मुलकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। कलेक्टर ने दिव्यांग को अपने समक्ष बैठाकर दिव्यांग के घर परिवार के संबंध में जानकारी ली। संजय ने कलेक्टर को अवगत कराया कि मैं कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थित पार्क में माली का कार्य करता हू। जिसका परिश्रमिक के रूप मुझे कम राशि मिल रही है। उसने कलेक्टर को कहा कि इस राशि से घर खर्च चालने में समस्या हो रही है। मेरा परिश्रमिक बड़ाया जाये। दिव्यांग की समस्या सुनने के पश्चात कलेक्टर ने कहा कि दिव्यांग संजय का पारिश्रमिक बढ़ाया जाएगा । ताकि दिव्यांग को घर खर्च चालने मे सुविधा हो सके। कलेक्टर ने ठण्ड को दृष्टिगत रखते हुयें कम्बल भेट के रूप में प्रदान किया। परिश्रमिक बढा़ने पर दिव्यांग ने कलेक्टर के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है।Jansampark Madhya Pradeshh