क्लीनिक में मरीजों को देख स्वास्थ्य एवं पुलिस अमला दंग
एसडीएम ने कहा वीडियो मिला है क्लीनिक संचालक के विरूद्ध होगी सख्त कार्रवाई
सिंगरौली 6 मई। सरई तहसील क्षेत्र के निवास के एक मेडिकल दुकान व अघोषित क्लीनिक में स्वास्थ्य एवं पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से जब दबिश दिया तो वहां का नजारा देख सब दंग रह गये। अघोषित क्लीनिक में 2-4 नहीं अलग-अलग तखत व फर्श पर करीब 3 दर्जन मरीजों का ईलाज किया जा रहा था। इस नजारे को देख निवास चौकी प्रभारी अरूण सिंह व स्वास्थ्य टीम ने वीडियो तैयार कर एसडीएम सहित बीएमओ के यहां भेज दिया है। देवसर एसडीएम विकास सिंह ने कड़े शब्दों में कहा है कि क्लीनिक एवं मेडिकल संचालक के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जावेगी।
निवास पुलिस चौकी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों के माध्यम से शिकायत पहुंची की दीनानाथ मेडिकल स्टोर क्लीनिक बनाकर इस कोरोना काल में मरीजों का भारी संख्या में ईलाज कर रहा है। चौकी प्रभारी अरूण सिंह ने इसकी जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ निवास सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों को अवगत कराया। निवास सीएचसी के डॉ.जोसेफ एवं डॉ.संजय पटेल ने चौकी प्रभारी व अन्य पुलिस टीम के साथ उक्त मेडिकल स्टोर व नर्सिंग होम में जब संयुक्त रूप से दबिश दी गयी तो वहां का नजारा देख हर कोई दंग रह गया। चौकी प्रभारी के अनुसार क्लीनिक में 2-4 नही बल्कि 3 दर्जन बीमार लोगों का फर्श व तखत पर ईलाज किया जा रहा था। उन्होंने यह भी बताया कि मौके पर क्लीनिक का नाम देने वाले चिकित्सक के पास आयुर्वेद की डिग्रियां मिली हैं। जिसे क्लीनिक खोलने की इजाजत नहीं है। इसके बावजूद इस वैश्विक महामारी में भारी संख्या में मरीजों का ईलाज कर रहे हैं। ऐसे में कोरोना बढऩे की पूरी संभावना है। उन्होंने यह भी बताया कि चिकित्सक के द्वारा किये जा रहे ईलाज से जहां कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा है तो वहीं इसके डिग्री पर भी संशय है। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि ईलाजरत मरीजों का वीडियो तैयार कर एसडीएम के यहां भेज दिया गया है। फिलहाल कोरोना के नाम पर जहां गरीबों को झोलाछाप चिकित्सक लूट रहे हैं तो वहीं उनके जीवन के साथ खिलवाड़ भी कर रहे हैं। लेकिन गांव के लोग यह भी कह रहे हैं कि झोलाछाप डॉक्टरों के बदौलत भी कई लोगों की जान बच जा रही है अधिकांश लोग उन्हीं से ईलाज करा रहे हैं। सरकारी अस्पताल में जहां समुचित ईलाज नहीं हो पाता। वहीं चिकित्सकों का भारी अभाव है। बहरहाल जो भी हो आज गुरूवार को स्वास्थ्य एवं निवास पुलिस की टीम ने अघोषित क्लीनिक में दबिश देकर अवैध कारोबारियों में हड़कम्प मचा दिया है।
०००००
्रइनका कहना है
जानकारी मिली है एवं क्लीनिक का वीडियो भी उपलब्ध कराया गया है। क्लीनिक को सीज करने के निर्देश दे दिये गये हैं साथ ही यह भी जांच कराया जायेगा कि क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन है कि नहीं और किस आदेश पर मरीजों को भर्ती कर ईलाज किया जा रहा है।
विकास सिंह
एसडीएम, देवसर