बीजेपी नेताओं के लिए शायद कोई कानून नहीं कोरोना कर्फ्यू के दौरान हुआ धरना

बीजेपी नेताओं के लिए शायद कोई कानून नहीं कोरोना कर्फ्यू के दौरान हुआ धरना प्रदर्शन

 

मध्य प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लागू है लेकिन सिंगरौली में भाजपा के लोगों का धरना प्रदर्शन भी आज बुधवार को हुआ। यहां बकायदा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सार्वजनिक स्थल में जाकर हाथों में झंडा लेकर प्रदर्शन किया। जिनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसी बात से सिंगरौली के लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। कइयों ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस पर अपनी भड़ास निकाली। व्हाट्सएप और फ़ेसबुक में लोगों द्वारा साफ तौर पर लिखा गया कि जब हम लोग अपने मोहल्ले से बाहर नहीं जा सकते तो इन बीजेपी के नेताओं को किसने छूट दी? कि यह सार्वजनिक स्थल पर जाकर प्रदर्शन करें। मोहल्ले को सील कर दिया है ताकि बाहर से कोई भी व्यक्ति ना आ जा सके, हमारे घर सब्जी के ठेले वाले तक नहीं आते। सब्जी तक के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है। आम जनता ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि इन बीजेपी के नेताओं के ऊपर भी कार्रवाई हो। जिन लोगों की शादी नहीं हो रही है, कार्ड बट चुके थे, तिलक हो तो चुका था, लेकिन पांच  लोगों के लिए भी परमिशन प्रशासन द्वारा नहीं दिया गया। तो वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता 20 की संख्या में सार्वजनिक स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे हैं।