सिंगरौली जिले के नवानगर विवेकानंद स्कूल के सामने नीम के वृक्ष से झिरनें की तरह निकल रहा है दूध
एंकर सिंगरौली जिले के नवानगर विवेकानंद स्कूल के सामने एक चमत्कार देखने को मिला विवेकानंद स्कूल के सामने रोड के किनारे एक पुराने नीम के पेड़ से दूध निकल रहा है जब इसकी जानकारी पत्रकारों को मिली तो पत्रकारों की टीम उस नीम के वृक्ष के पास पहुंची जहां नीम के पेड़ से लगातार दूध की धार निकलता देख आश्चर्य में पड़ गए पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर लोगों द्वारा बताया गया कि करवा चौथ के दिन से नीम के वृक्ष से लगातार दूध निकल रहा है जैसे लोगों को नीम के वृक्ष से दूध निकालने की खबर मिली लोगों ने आस्था से पूजा अर्चना शुरू कर दिया देखा गया कि कई श्रद्धालु नींम के वृक्ष के साथ-साथ अगल बगल में चुनरी में नारियल को बांधकर अपनी मन्नतें मानी नीम के वृक्ष से दूध की धार झिरनें की तरह लगातार निकल रही है जो भी इस चमत्कार को देख रहा है आश्चर्य में पड़ जा रहा है