सिंगरौली नपानि आयुक्त चालक अविनेश सिंह की संदिग्ध अवस्था में हुयी मौत तरह तरह के लगाये जा रहे कयास, सिंगरौली पुलिस जुटी जांच में

सिंगरौली नपानि आयुक्त चालक अविनेश सिंह की संदिग्ध अवस्था में हुयी मौत तरह तरह के लगाये जा रहे कयास, सिंगरौली पुलिस जुटी जांच में

बैढ़न नगर पालिक निगम सिंगरौली आयुक्त चालक रहे अवीनेश सिंह पिता अम्ब्रेश सिंह उम्र 52 वर्ष निवासी रंपा रजमिलान के है जो बरगवां – बैढन के बीच सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी ।

जिसमें नगर निगम अमला के साथ-साथ जो सुना वही जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर बैढन में परिजन, मित्र, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, पूर्व अध्यक्ष चन्दप्रताप विश्वकर्मा, कोतवाली थाना प्रभारी टीआई बैढन अरुण पाण्डेय, नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी, समाजसेवी दुखद बात सुनकर ट्रामा सेंटर परिसर में जमावड़ा लगा हुआ है।

वही बताया जा रहा है कि बैढन बरगवां के बीच सड़क दुर्घटना हुआ है कि क्या हुआ है कैसे मौत हुआ है अभी तक पता नहीं चल पाया है किसी अज्ञात बिना नंबर के ऑटो रिक्शा से ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों की टीम ने मृत घोषित किया है वही शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है और वही अभी तक खबर लिखे जाने तक कहां पर दुर्घटना कैसे हुई है पता नहीं चल पाया है कोतवाली पुलिस जांच में जुटी हुई है ।