अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रीवा जोन रीवा श्री के. पी. वेंकाटेश्वर राव द्वारा थाना सरई का किया गया वार्षिक निरीक्षण

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रीवा जोन रीवा श्री के. पी. वेंकाटेश्वर राव द्वारा थाना सरई का किया गया वार्षिक निरीक्षण

शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रीवा जोन रीवा श्री के. पी. वेंकटेश्वर राव द्वारा जिला सिंगरौली के थाना सरई पहुंचकर जिला सिंगरौली के वार्षिक निरीक्षण के क्रम में थाना सरई का निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाने के रिकार्ड, विभिन्न दस्तावेजो, रजिस्ट्रों आदि के रखरखाव एवं अन्य कार्य की समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक द्वारा सरई क्षेत्र में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत किए जा रहे कार्य की प्रशंसा की गई तथा विभिन्न रिकार्डों को अद्यतन करने के निर्देश दिए गए।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री राव द्वारा स्थानीय लोगों के साथ आयोजित बैठक में पुलिस कार्यो का फीडबैक लिया गया तथा समस्याये सुनी गई। पश्चात पुलिस हाउसिंग बोर्ड द्वारा आरक्षकों के लिए नव निर्मित 16 आवासों का निरीक्षण किया गया। थाना सरई के निरीक्षण के दौरान उप पुलिस महानिरीक्षक रीवा रेंज रीवा श्री मिथिलेश शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री शिव कुमार वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री राजीव पाठक थाना प्रभारी सरई श्री नेहरू खंडाते एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।