अदाणी फाउंडेशन द्वारा नि:शुल्क एनीमिया जांच और जागरूकता शिविर
सिंगरौली 25 अगस्त सिंगरौली और आसपास के सुदूर गावों में स्वास्थ्य सम्बन्धित जागरूकता लाने और एनीमिया उन्मूलन के लिए महान इनर्जेन लिमिटेड के सहयोग से अदाणी फाउंडेशन ने बुधवार को एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। प्रोजेक्ट प्रभावित कर्सुआलाल और खैराही गांव में लगाए गए शिविरों में करीब 60 स्थानीय महिलाओं और किशोरियों ने अपने हीमोग्लोबिन और एनीमिया से सम्बन्धित जांच करवायी। इस कैंप में रक्त की कमी से होनेवाली एनीमिया रोग के कारण एवं बचाव से सम्बन्धित उचित मार्गदर्शन और परामर्श दिया गया,ताकि समय रहते ही दवाइयां इत्यादि लेकर खून की कमी को दूर कर सकें। इस मौके पर उपस्थित मेडिकल टीम, आशा कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की टीम ने एकत्र स्थानीय महिलाओं और किशोरियों को एनीमिया से बचाव के लिए पौष्टिक आहार लेने के प्रति जागरूक करते हुए सलाह दी कि हर 6 महीने में हीमोग्लोबिन की जांच करवानी चाहिए तथा संतुलित आहार का प्रयोग करना चाहिए। गौरतलब है कि महान इनर्जेन लिमिटेड प्रोजेक्ट से प्रभावित गावों में अदाणी फाउंडेशन द्वारा एनीमिया जागरुकता अभियान को एक मुहिम के तौर पर चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत मेडिकल टीम, आशा कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी टीम के सहयोग से किशोरियों और ग्रामीण महिलाओं के लिए नि:शुल्क रक्त जांच शिविर का आयोजन दवा का वितरण किया जा रहा है। इसके साथ हीं स्थानीय महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है कि किस तरह वो हरी सब्जियां, फलों और पत्तियों वाली सब्जियों का नियमित रूप से सेवन कर सकती हैं जिससे उनके शरीर में पोषक तत्वों की कमी को दूर किया जा सके।
कार्यक्रम का संचालन सीएसआर के श्री मनोज प्रभाकर के द्वारा किया गया जहां प्रेमलता जायसवाल और कुसुमकली सिंह (आशा कार्यकर्ता), चम्पा देवी, केस कुमारी, सीता सिंह, लीलावती सिंह और रविता गुप्ता (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता), राजपति, पल्लवी कुमारी, सत कुमारी जायसवाल और कमलेश कुमारी (मेडिकल टीम), मणिलाल प्रजापति, सरपंच, कर्सुआलाल, सुनील जायसवाल, उप सरपंच, कर्सुआलाल के साथ-साथ गांव के प्रमुख लोगों में सोहन लाल जायसवाल, सोहनलाल गुप्ता, ओमप्रकाश जायसवाल और प्रोजेक्ट ऑफिसर ऋषभ पाण्डेय की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया।