पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में पदस्थ 56 आरक्षको को कार्यवाहक प्रधान आरक्षक के पद पर प्रदान की गई पदोन्नती

पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में पदस्थ 56 आरक्षको को कार्यवाहक प्रधान आरक्षक के पद पर प्रदान की गई पदोन्नती

सिंगरौली 19 अगस्त पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार रिक्त पदो की पूर्ती हेतु स्थानानन्न रूप से कार्यवाहक तौर पर उच्च पद का प्रभार देने के संबंध में प्रक्रिया निर्धारित की गई है। इस परिप्रेक्ष्य में जिला सिंगरौली में आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद का कार्यवाहक प्रभार दिये जाने हेतु दिनांक 31.07.2022 की स्थिति में प्रधान आरक्षक के वास्तविक रिक्त पदों की संख्या 78 में जिला में पदस्थ आरक्षको को प्रधान आरक्षक के पद पर कार्यवाहक प्रदान किया गया जिसमें से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ सचिन सिंह, रामकृष्ण बागरी, पुष्पेन्द्र वर्मा, प्रदीप द्विवेदी, कैलाश, सिंह रश्मि तिवारी, ऊषा कोर्टे तथा विभिन्न थानो इकाईयों में पदस्थ आरक्षको को श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक, जिला सिगरौली द्वारा प्रधान आरक्षक के पद पर कार्यवाहक के रूप पदोन्नति हेतु प्र.आरक्षक की फित्ती लगाई जाकर उनके दायित्वों के बारे में समझाया गया तथा शुभकामनाए दी गई।