अंकुर योजना अंतर्गत थाना परिसर जियावन में किया गया वृक्षारोपण
*थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी के सौजन्य से पौधारोपण कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति देवसर श्री सिंह ने रोपे पौधे*
सिंगरौली/देवसर- अंकुर योजना अंतर्गत जियावन थाना परिसर में थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी के सौजन्य से पौधरोपण कार्यक्रम किया गया।वहीं उक्त पौधरोपण कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति देवसर सुधीर सिंह राठौड़ जी ने पौधरोपण किया।साथ ही मय थाना स्टॉप सहित पैरालीगल वालंटियर अनुरोध शुक्ला एवं अमरीश पाठक ने भी पौधरोपण किया।वहीं श्री सिंह ने वृक्षारोपण के पश्चात वृक्षों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह वृक्ष मानव जीवन में अत्यंत उपयोगी हैं।उन्होंने कहा कि बीते दिनों पूरे देश में कोरोना जैसी महामारी ने जब कोहराम मचाया तब पौधों की उपयोगिता समझ में आई।दरअसल इस महामारी ने पता नहीं कितनों को यह दुनिया छोड़ने पर मजबूर कर दिया।वहीं जो बचे भी रहे उन्हें ऑक्सीजन की कमी ने मौत की नींद सुला दिया।उस दरमियान पता चला कि वृक्ष मानव जीवन में कितने उपयोगी हैं।अतः आगे चलकर हमारी आने वाली पीढ़ियों को भी ऑक्सीजन की कमी जैसी भयावह स्थिति का सामना न करना पड़े इसलिए सभी जन सामान्य का धर्म और कर्म है कि वह अधिक से अधिक पौधों का रोपण करें,जिससे जीवन खुशहाल बन सके।वहीं थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी ने भी वृक्षों की उपयोगिता पर कहा कि वृक्ष हमें ऑक्सीजन तो देते ही हैं साथ ही वृक्षों से प्राप्त होने वाला फल फूल औषधि सहित अन्य सभी चीजें मानव जीवन में अत्यंत उपयोगी हैं।उन्होंने कहा कि एक वृक्ष सौ पुत्र समान मानकर हम सभी को अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए।वहीं थाना प्रभारी श्री त्रिपाठी ने कहा कि वृक्ष मानव जीवन में उपयोगी होने के साथ-साथ प्रकृति के सिंगार भी हैं।हमें वृक्ष लगाने के साथ ही वह बरकरार बने रहें इसकी भी जवाबदेही तय करनी चाहिए।वृक्षारोपण के उपरांत लगाए गए वृक्ष बरकरार बने रहें इसके लिए सभी ने संकल्प लिया।