रिलायंस सासन कोल् माइंस एवं रिलायंस सासन पावर लिमिटेड के द्वारा स्वैक्षिक रक्क्तदान शिविर आयोजित

रिलायंस सासन कोल् माइंस एवं रिलायंस सासन पावर लिमिटेड के द्वारा स्वैक्षिक रक्क्तदान शिविर आयोजित

दिनाँक 05 एवं 06 जुलाई 2022 को रिलायंस कंपनी के फाउंडर धीरूभाई अम्बानी के पुण्यतिथि के अवसर पर रिलायंस सासन कोल माइंस एवं रिलायंस सासन पावर लिमिटेड द्वारा स्वैक्षिक रक्तदान शिविर ऑक्यूपेशनल हेल्थ सेन्टर में आयोजित किया गया ।

* इस स्वेक्षिक रक्क्तदान शिविर में *कोल् माइंस से 16 लोगों* के द्वारा रक्क्तदान किया गया एवं *सासन पावर लिमिटेड से 22 लोगों* द्वारा रक्क्तदान किया गया । कुल मिलाकर 38 रक्तदाताओं द्वारा स्वेक्षिक रक्तदान किया गया।

इस शिविर में रिलायंस सासन के सी ई ओ सचिन मोहापात्रा, श्री उमेश महतो स्टेशन डायरेक्टर कोल माइंस , आनंद देशपांडे स्टेशन डायरेक्टर सासन पावर लिमिटेड, डॉ मांझी , डॉ अनिल सिंह सीएमओ, श्री पुरनेश देवगन प्रमुख मानव संसाधन विभाग, तथा सी एस आर हेड फ़ुजैल अहमद, नागेंद्र सिंह, नृपेंद्र पांडेय, हृदयलाल शाह, अमित दुबे,नर्सिंग स्टाफ अर्चना आदि लोग उपस्थित रहे। उनके द्वारा डोनर्स का उत्साह बढ़ाया गया एवं रक्तदानियों को रक्क्तदान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

रेडक्रॉस ब्लड सेंटर की ओर से जय प्रकाश दुबे कोऑर्डिनेटर, हरीशंकर गुप्ता टेक्निकल सुपरवाइजर, शिवानी सिंह स्टाफ नर्स, रामकली रजक अटेंडेंट के द्वारा इस शिविर को सफल बनाने में सराहनीय भूमिका रही ।